Poonam Pandey Death: एडल्ट फिल्मों से पहचान बना चुकीं 32 साल की मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके फैंस भी हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, पूनम पांडे की मौत की खबर तो आ गई लेकिन उनकी डेड बॉडी अब तक नहीं मिल पाई है, जिसके कारण मौत पर अब कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा ने पूनम पांडे की मौत पर जांच की मांग उठाई है।
पूनम पांडे की मौत की हो जांच
सपा की पूर्व प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पूनम पांडे की अचानक आई मौत की खबर पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी से जांच की मांग की है। रोली तिवारी ने लिखा, 'मॉडल पूनम पांडे की मौत की जाँच हो। ये हत्या हो सकती है, उनके मैनेज़र से पूछताछ हो। तीन दिन पहले वो बेहद स्वस्थ दिख रहीं थीं, जबकि कैंसर से जूझते शरीर का एक एक अंग उसकी गवाही देता है बालों से लेकर चेहरे तक सब पर असर दिखता है, जो तस्वीरों में कहीं नहीं है।'
पूर्व प्रवक्ता ने आगे लिखा, 'हो सकता है उन्हें सर्वाइकल कैंसर डाइग्नोस हुआ हो पर ये हार्ट या ब्रेन का अटैक नहीं जिसमें तुरन्त मौत हो जाये। सर्वाइकल कैंसर समय लेता है। @DGPMaharashtra जाँच कीजिये।'
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चर्चित रोली तिवारी मिश्रा आगरा की रहने वाली हैं। उनकी गिनती सपा की तेज-तर्रार महिला नेताओं में होती थी। पार्टी में रहते हुए वह आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य भी रह चुकी हैं। एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम करते हुए रोली तिवारी कई बार 'ब्राह्मण मुद्दों' को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ चुकी हैं।
बहन ने स्विच ऑफ किया मोबाइल
गौरतलब है कि मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर पर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। पहला सवाल ये उठ रहा है कि एक्ट्रेस की डेड बॉडी कहां है? वहीं हैरानी इस बात की भी है कि पूनम पांडे लोखंडवाला के जिस एरिया में रहती थीं, वहां कोई भी व्यक्ति एक्ट्रेस की मौत से जुड़े सवाल का जवाब देने को राजी नहीं है। मुंबई के वर्ली में रहने वाली पूनम की बहन ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है, जबकि एक्ट्रेस की फैमिली भी घर से गायब है, जिसके चलते मौत पर संदेह गहराता जा रहा है।