Poonam Pandey Death, Poonam Pandey Instagram: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। खबर हैं कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम हैक हो गया है। इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Poonam Pandey का कैंसर से निधन! इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
दरअसल, अभिनेत्री पूनम पांडे के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस के निधन का दावा किया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में हाथ जोड़ा हुआ इमोजी और रेड हार्ट का इमोजी शेयर किया गया है। साथ ही इस पोस्ट में लिखा गया कि आज की सुबह हमारे लिए बहुत ही दुखद है। हमे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी सर्वाइकल कैंसर पूनम पांडे को खो दिया है।
[caption id="attachment_564849" align="alignnone" ] Poonam Pandey Death[/caption]
यूजर्स बता रहे फेक
इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि उनके पास जो भी आया उसे उन्होंने खूब प्यार दिया। उन्होंने हमेशा प्यार और दयालुता दिखाई। साथ ही हम रिक्वेस्ट करते हैं कि गोपनियता बनाए रखें। प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लोस्ट? उम्मीद करते हैं कि यह मजाक और फेक नहीं होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये क्या मजाक है, प्लीज ऐसा मत बोलो। एक और यूजर ने लिखा कि ये नहीं हो सकता।
अभी नहीं हुई खबर की आधिकारिक पुष्टि
इस पोस्ट पर कोई भरोसा करने को तैयार नहीं हो रहा है। सभी इसे फेक बता रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या सच में एक्ट्रेस का निधन हो गया है या नहीं। बता दें कि पूनम पांडे अक्सर चर्चा में रहती है और जमकर सुर्खियां बटोरती हैं।