Payal दे रही हैं अरमान मलिक को तलाक! व्लॉग शेयर कर बोलीं ‘फैमिली टूटेगी…’
Payal Malik Armaan Malik Divorce
Payal Malik Armaan Malik Divorce: यूट्यूबर अरमान मलिक की दो शादियां पूरी दुनिया की नजरों में बनी हुई हैं। जब से बिग बॉस के घर में ये तिगड़ी पहुंची है और इनकी कहानी पूरी दुनिया के सामने आई है, जमाने में इनकी बेइज्जती हो रही है। हर कोई इन्हें ट्रोल कर रहा है। पायल के साथ पहले लोगों की सिम्पथी थी, लेकिन जब से उन्होंने विशाल पांडे को लेकर बिग बॉस में बयान दिया है अब वो भी लोगों के निशाने पर आ गई हैं। हर दिन उन्हें सोशल मीडिया पर कोसा जा रहा है।
टूट गया अरमान और पायल का घर?
इस ट्रोलिंग से तंग आकर अब पायल ने ऐसा फैसला ले लिया है जिसे पढ़कर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। अब सुनने में आया है कि पायल और अरमान के रिश्ते में दरार आ गई है और जल्द ही इनका रिश्ता भी टूट सकता है। पायल जहां बिग बॉस एक घर से बाहर हो चुकी हैं, वहीं उनके पति अरमान मलिक और उनकी सौतन कृतिका अभी भी गेम में बने हुए हैं। ये दोनों शो में खुलेआम रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके ब्लैंकेट की आड़ में इंटिमेट होते हुए भी कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पायल ने किया तलाक का ऐलान!
इसी बीच अब पायल ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद इनके फैंस हैरान रह गए हैं। अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने अरमान से तलाक लेने का ऐलान कर दिया है। इस व्लॉग का टाइटल है, 'पायल दे रही है अरमान को डाइवोर्स।' ये पायल का डेली व्लॉग है, इसमें वो बता रही हैं कि लोग उन्हें किस कदर ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें, उनके बच्चों को गलियां दे रहे हैं। पायल बोलीं, 'ये सब चीजें अब हमारे बच्चों के ऊपर आ रही हैं और लोग चाहते हैं कि ये रिश्ता टूट जाए और हम तीनों अलग हो जाएं।' पायल ने आगे कहा कि 'इतना सब कुछ सहन करने से अच्छा है कि गोलू और अरमान के आने के बाद मैं बच्चों को लेकर अलग हो जाऊं।'
यह भी पढ़ें: Showtime एक्ट्रेस ने Sriti Jha को गिफ्ट किए Gucci के शूज, कीमत कर देगी हैरान
अचानक क्यों लिया ये फैसला?
पायल ने कहा है कि अब वो और कुछ सहन नहीं कर सकतीं। वो दोनों घर के अंदर हैं, उन्हें कुछ नहीं पता कि क्या चल रहा है? वो अपना गेम खेल रहे हैं, लेकिन मुझे दिन-रात टेंशन हो रही है। पायल ने आगे कहा कि मैंने बहुत चीजें कैलकुलेट की और सोचा कि आगे आने वाले समय में बच्चों के साथ क्या होगा? लोग बच्चों के साथ कैसा बर्ताव करेंगे? उन्हें क्या बोलेंगे? पायल बोलीं कि वो नहीं चाहतीं कि जो उनके साथ हुआ है वो बच्चों के साथ भी हो। तो चारों बच्चों के लिए एक फैसला लेना पड़ेगा। ये फैसला मैं अकेले नहीं ले सकती तो बैठकर बात करके एक फैसला लेंगे। ये जो एक फैमिली बनी हुई है ये टूटेगी और ये 1 से 2 फैमिली बनेंगी। पायल ने कहा है कि जो भी फैसला होगा वो खुद फैंस को बताएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.