Patroit Release Date: गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर PATRIOT का धमाकेदार पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है. पोस्टर का रहस्यमई लुक दर्शकों के बीच कहानी को लेकर उत्साह और बढ़ा रहा है. बता दें कि पोस्टर में ही फिल्म की रिलीज डेट बताई गई है.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार ईशा-अहाना के साथ दिखे सनी देओल, हेमा मालिनी संग नहीं कोई मनमुटाव?
---विज्ञापन---
Patroit की रिलीज डेट
यह मलयालम फिल्म 23 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. यह एकसाथ कई देशों में रिलीज होगी. बता दें इस फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. तेलुगू भाषा के लिए विजय देवगौड़ा, तमिल के लिए एटली और हिन्दी भाषा के लिए करन जौहर ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है.. इसमें साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
फिल्म में दिग्गज कलाकारों की लिस्ट
Patroit फिल्म का निर्देशन और लेखन दोनों ही महेश नारायणन (Mahesh Narayanan) ने किया है. वहीं अगर कास्ट की बात करें तो साउथ एक्टर मामूट्टी, मोहनलाल, फहाद फासिल, नयनतारा, कुंचाको बोबन, रेवती जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इन कलाकारों की एक्टिंग और परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग बेताब हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड इज बैक…’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बीच आया करण जौहर का रिएक्शन
फिल्म का पोस्टर
करन जौहर ने इस फिल्म का हिंदी पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद फैंस के बीच तहलका मच गया है. पोस्टर में मोहनलाल बीच में और अगल-बगल फहाद फासिल और नयनतारा जैसे कलाकार किसी कम्प्यूटर की प्लेट पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बड़ी पिक्चर में मोहनलाल चिप पकड़े हुए हैं. ऐसा रहस्यमई पोस्टर देखकर लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह सांतवे आसमान पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: लोकल स्टेज पर ठुमके लगाते दिखे सुपरस्टार Govinda, कभी एक झलक को तरसते थे फैंस, कहीं पत्नी सुनीता…