Parineeti Chopra and Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी के फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर आए तो वायरल हो गए।
परी और राघव की शादी में फिल्म, राजनीति के साथ ही खेल जगत के भी तमाम सितारे शामिल हुए। एक्ट्रेस की शादी में उनकी बेस्ट फ्रेंड पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शामिल हुईं, जिन्होंने शादी की फोटोज को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- इंडियन लुक में Surbhi Jyoti ने जीता फैंस का दिल, यूजर्स ने एक्ट्रेस के लिए लिखी खूबसूरत बात
सानिया मिर्जा ने शेयर किया पोस्ट
हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने एक पोस्ट में परिणीति और राघव की शादी में मेहमानों को दिए स्पेशल गिफ्ट को भी शेयर किया है। चलिए जान लेते हैं कि कपल की शादी में आए मेहमानों को क्या स्पेशल गिफ्ट दिया गया।
[caption id="attachment_364768" align="alignnone" ] Sania Mirza share post[/caption]
गिफ्ट पर लिखा स्पेशल नोट
सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर परी और राघव की शादी की लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है। फोटोज में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमानों को स्पेशल रूमाल दिया गया, जिसमें स्पेशल नोट भी लिखा था। ये संदेश किसी का भी दिल को छू जाएगा। सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज को शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि 'सितंबर डंप'। वहीं, अब फैंस सानिया के पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
[caption id="attachment_364769" align="alignnone" ] Sania Mirza share post[/caption]
बहन के साथ भी सानिया ने शेयर की फोटो
सानिया ने जो तस्वीरें शेयर की है, इन्हीं के बीच में उन्होंने अपनी बहन अनम के साथ उदयपुर के होटल में मिरर सेल्फी लेती फोटो को भी शेयर किया है। साथ ही एक फोटो में सानिया मिर्जा हाथ में कागज का पंखा और फूलों वाला एक पिंक मग पकड़े हुए नजर आ रही है। इस फोटो में एक सफेद रूमाल भी नजर आ रहा है, जिसपर गेस्ट के लिए खास मैसेज भी लिखा है। इस मैसेज में क्या हमारी शादी के कारण आपके आंसू बह रहे हैं तो इसे गायब करने के लिए इस रूमाल का उपयोग करें।