जयपुर: सिने अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द स्टोरीटेलर' ने राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है। जियो स्टूडियोज की यह फ़िल्म कई फिल्म फेस्टिवल के सफल सफर से गुजरते हुए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल पहुंची है।
यहां भी कमाया नाम
बता दें जनवरी में यूएसए के कैलिफोर्निया में पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारी विजयी स्क्रीनिंग के बाद अब पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस च्वाइस अवार्ड के लिए लेखक सत्यजीत रे का नाम प्रतिस्पर्धा में शामिल है। यह फिल्म पर्पस एंटरटेनमेंट और क्वेस्ट फिल्म्स के सहयोग से निर्मित है। इसमें अनंत महादेवन का निर्देशन है। फिल्म में अभिनेता परेश रावल, आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी, जयेश मोरे और रेवती मुख्य किरदार में है।
औरपढ़िए - Sidharth-Kiara Marriage: कियारा-सिड की शादी में 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश का मिलेगा स्वाद, तीन एजेंसियों पर सुरक्षा का जिम्मा
सत्यजीत रे की एक लघु कहानी पर आधारित यह फिल्म
फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की एक लघु कहानी पर आधारित यह फिल्म एक धनी व्यवसायी की कहानी है। जो अपनी अनिद्रा को दूर करने में मदद करने के लिए एक कहानीकार का काम पर रखता है। मूल बंगाली लघु कहानी गोलपो बोलिये तारिणी खुरो, रे द्वारा लिखी गई कहानियों की श्रृंखला में से एक है। जो उनके द्वारा बनाए गए रहस्यमय चरित्र तारिणी खुरो पर आधारित है।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें