TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Param Sundari की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसी चाल? ओपनिंग डे पर फिल्म के खाते में इतने करोड़

Param Sundari Day 1 Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम-सुंदरी' की पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?

Param Sundari की पहले दिन की कमाई। image credit- Social media

Param Sundari Day 1 Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम-सुंदरी' सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म का आज थिएटर्स में पहला दिन था। उम्मीद के हिसाब से इस फिल्म ने उस तरह का कलेक्शन नहीं किया है। आइए जानते हैं कि सिड और जान्हवी की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?

पहले दिन कितने करोड़ कमाए?

Sacnilk.com के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम-सुंदरी' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की ओपनिंग से मेकर्स को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन इसकी शुरुआत वैसी नहीं हो पाई है। हालांकि, अभी ये अनुमानित और शुरुआती नंबर्स हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसके अलावा मेकर्स को वीकेंड से भी बड़ी उम्मीदें हैं।

---विज्ञापन---

'वॉर 2' और 'कुली'

गौरतलब है कि सिड और जान्हवी की फिल्म 'परम-सुंदरी' से पहले टिकट खिड़की पर 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी फिल्मों का कब्जा था। इन दोनों ही फिल्मों ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की थी। दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'वॉर 2' ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

---विज्ञापन---

'सैयारा' का कब्जा

वहीं, अगर फिल्म 'कुली' की बात करें तो इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों फिल्मों के पहले बॉक्स ऑफिस पर अहान पांड़े और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का कब्जा था। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये कमाए थे। गौरतलब है कि इन तीनों की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन 'परम-सुंदरी' से बहुत ज्यादा है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि सिड और जान्हवी की फिल्म 'परम-सुंदरी' इन तीनों फिल्मों में से किसी एक का भी रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं?

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के पहले हफ्ते में इन कंटेस्टेंट्स ने मचाया गदर, लास्ट नाम करेगा हैरान


Topics:

---विज्ञापन---