TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Pankaj Tripathi ने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा, क्या है वजह?

Pankaj Tripathi Steps Down As Election Commission National Icon: पंकज त्रिपाठी के चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा देने की खबर अब सामने आई है।

पंकज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा
Pankaj Tripathi Steps Down As Election Commission National Icon: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर ने अचानक चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। उनका ये बड़ा कदम अब पूरे देश को चौंका गया है। पंकज त्रिपाठी का ये फैसला अब सनसनी मचा रहा है। उन्होंने खुद सामने आकर अपनी रजामंदी से ये पद छोड़ दिया है। बता दें, देश में लोग जागरूक हों और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें इसलिए चुनाव आयोग अक्सर सिनेमा के मशहूर सेलिब्रिटीज को नेशनल आइकॉन या ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपॉइन्ट करती है। ऐसे में पंकज त्रिपाठी को अक्टूबर साल 2022 में ECI के नेशनल आइकन के रूप में चुना गया था। यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्ट्रेस के पति की बिगड़ी हालत, ICU में भर्ती

वायरल हुआ ट्वीट

अब भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी सामने आई है कि पंकज त्रिपाठी ने ये पद छोड़ दिया है। सामने आये इस ट्वीट में लिखा, 'एक अपकमिंग फिल्म में एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए, एक्टर पंकज त्रिपाठी ने MOU (औपचारिक समझौता) की शर्तों के अनुसार स्वेच्छा से ECI नेशनल आइकन का पद छोड़ दिया है। ECI अक्टूबर 2022 से मतदाता जागरूकता और SVEEP में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए आभार व्यक्त करता है।'

जल्द आने वाली है फिल्म

अब इस ट्वीट को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की वजह से उन्होंने ये पद छोड़ दिया है। इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें राजनीति में कितनी दिलचस्पी है। वहीं, बात अगर फिल्म की करें तो इसमें एक्टर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

19 जनवरी को पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं। वैसे भी एक्टर अपने काम से कभी भी फैंस को निराश नहीं करते। जब भी उनका कोई नया प्रोजेक्ट सामने आता है तो दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ जाती है। सबसे ज्यादा तो फैंस को उनकी सीरीज 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur Season 3) का बेसब्री से इंतज़ार है। सभी लोग पलके बिछाएं कालीन भैया को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हो रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.