बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और बहन सविता तिवारी गंभीर हादसे का शिकार बन गए। हादसा इतना भीषण था कि पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई, जबकि बहन सविता तिवारी की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद एक्टर का पूरा परिवार शोक में डूब गया है। बता दें कि इससे पहले पंकज त्रिपाठी अपने पिता को खो चुके हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर के बहनोई राजेश तिवारी कौन थे?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
इंडियन रेलवे में कार्यरत थे बहनोई
पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी इंडियन रेलवे में कार्यरत थे। उनकी पोस्टिंग चित्तरंजन में थी। उनके परिवार की ओर से जानकारी शेयर करते हुए बताया गया है कि राजेश अपने गांव से चित्तरंजन लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी सविता तिवारी भी मौजूद थीं। कार राजेश चला रहे थे, जबकि सविता बगल वाली सीट पर बैठी थीं। दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-2 पर निरसा बाजार के पास अचानक उनकी कार एक डिवाइडर से जाकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
As per reports, #PankajTripathi's brother-in-law #RajeshTiwari has passed away in a road accident in Jharkhand. His sister #SaritaTiwari has sustained serious injuries. pic.twitter.com/07WknDAiQX
— Filmfare (@filmfare) April 21, 2024
STORY | Jharkhand: Bollywood actor Pankaj Tripathi’s brother in-law dies in road accident
READ: https://t.co/zMLpGE6P5t
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/aSjL7gl45P
— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2024
यह भी पढ़ें: मशहूर इन्फ्लुएंसर की मौत, 30 की उम्र में तोड़ा दम, जूझ रही थीं कैंसर से
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने राजेश तिवारी और सविता तिवारी को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना जैसे ही पंकज त्रिपाठी को लगी तो एक्टर फौरन ही कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से धनबाद रवाना हो गए हैं। वहीं एक्टर की बहन को बेहतर इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर; कार के उड़े परखच्चे
.
.
.#Bollywood #PankajTripathi #Accident #Jharkhand pic.twitter.com/OCVsLDybiS— Sachin Kumar Vishwakarma (@apnasachinkumar) April 21, 2024
पिता को खो चुके हैं पंकज त्रिपाठी
बता दें कि एक्टर पंकज त्रिपाठी ने पिछले साल अगस्त 2023 में अपने पिता पंडित बनारस तिवारी को खोया था। उनका निधन 99 साल की उम्र में हुआ था। इस बात की जानकारी परिवार ने एक आधिकारिक बयान के जरिए दी थी। अपने पिता के निधन पर आखिरी रस्मों को निभाने के लिए एक्टर अपने गांव गोपालगंज गए थे। इस दुख से एक्टर पूरी तरह से उभरे नहीं थे कि घर में एक और बुरी खबर ने परिवार की खुशियों को छीन लिया है।