TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Panchayat 4 X Review: कौन जीता फुलेरा का इलेक्शन? फैंस को नया सीजन देख लगा झटका

Panchayat 4 X Review: 'पंचायत सीजन 4' को देखने के बाद लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही हैं। कुछ लोग कहानी की तारीफ कर रहे हैं, तो ज्यादातर लोग इस सीजन को देखकर सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं।

'पंचायत सीजन 4' देखने के बाद फैंस मायूस हो गए हैं। (Photo Credit- Instagram)
Panchayat 4 X Review: 'पंचायत सीजन 4' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी 'पंचायत' के नए सीजन के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी। वैसे तो 'पंचायत सीजन 3' से लोगों ने जो उम्मीदें लगाई थीं, वो बुरी तरह से टूट गई थीं। अब 'पंचायत सीजन 4' को लेकर फैंस के मन में भी थोड़ा डर बना हुआ था। अब जब नया सीजन रिलीज हो गया है, तो चलिए जानते हैं कि ये लोगों की एक्सपेक्टेशंस पर खरा उतरा है या नहीं? ट्विटर पर लोग इस शो को देखने के बाद अपना रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं।

'पंचायत 4' के इलेक्शन के विनर का नाम हुआ रिवील

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'पंचायत सीजन 4 सिर्फ एक शो नहीं है, ये सिनेमा का एक इंस्टीटूशन है। स्टोरी टेलिंग, स्क्रीनप्ले और इमोशंस की एक मास्टरक्लास। ये आपको हंसाता है, रुलाता है, हर फ्रेम बोलता है। कुछ जीत खुशियां नहीं लातीं। कुछ जीत हार से ज्यादा दुख देती हैं। ये सच है। यही #पंचायत है।' आपको बता दें, इस बार 'पंचायत' का चौथा सीजन इलेक्शन पर फोकस करने वाला है। मंजू देवू और क्रांति देवी में से कौन फुलेरा का इलेक्शन जितेगा? ये भी अब फैंस ने सोशल मीडिया पर शो देखने के बाद रिवील कर दिया है।

'पंचायत 4' नहीं आया फैंस को पसंद

इसके अलावा एक फैन ने 'पंचायत 4' से अपना फेवरेट सीन भी शेयर किया है। इस सीन में सचिव जी बीच सड़क पर गुस्से में एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। तो एक यूजर इस सीजन से भी निराश दिखाई दिया और उसने लिखा, 'मैंने हाल ही में पंचायत सीजन 4 देखा और ये पिछले 3 सीजन जैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाया। ऐसा लगा कि एक्टिंग, स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन में कुछ बदलाव हुए हैं और पहले के सीजन की सिम्पलिसिटी गायब है।' यह भी पढ़ें: क्या B Praak ने Diljit Dosanjh को मारा ताना? वायरल हुआ सिंगर का क्रिप्टिक पोस्ट

'पंचायत 4' में फैंस को खली किसकी कमी?

एक यूजर ने बड़ा खुलासा करते हुए लिखा, 'जरा सोचिए चुनाव के रिजल्ट और फिर से मंजू देवी की जीत देखने के लिए 1 साल तक इंतजार करना, लेकिन राइटर के पास दूसरा प्लान था। प्रधान जी और मंजू देवी चुनाव हार गए।' एक ट्वीट आया, 'पंचायत सीजन 4 ने अपना कॉमिक चार्म खो दिया और राजनीति की ओर ज्यादा झुक गया। जबकि इमोशनल मोमेंट्स अच्छे थे, लेकिन सिग्नेचर ह्यूमर गायब था। कुछ स्टैंडआउट सीन हैं, लेकिन कुल मिलाकर ये खींचा हुआ लगा और इसमें स्पार्क की कमी थी। क्षमता थी, लेकिन निराशाजनक।' एक और शख्स ने इसकी बुराई करते हुए कहा, 'कहने में दुख हो रहा है, लेकिन पंचायत सीजन 4 निराशाजनक है। इलेक्शन ड्रामा बहुत ज्यादा भरा हुआ लगता है, सीन में बहुत ज्यादा अराजकता और जबरदस्ती उसे मुश्किल दिखाया गया है। इसने वो चार्म और सादगी खो दी है, जिसे हम पसंद करते थे।'


Topics:

---विज्ञापन---