TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Panchayat Season 3 का फर्स्ट लुक जारी, फिर गुदगुदाने लौटे ‘सचिव जी’ और ‘बनराकस’

Panchayat Season 3 First Look: फैंस को इसके पंचायत के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था और अब मेकर्स ने पंचायत सीजन 3 का पहला लुक जारी कर दिया है।

image credit: social media
Panchayat Season 3 First Look: साल 2020 में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी और लोग अपने-अपने घरों में कैद थे उस वक्त अमेजन प्राइम वीडियो पर एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी जिसका नाम था पंचायत। बिना किसी गाली-गलौज और बोल्ड सीन के इस सीरीज ने लोगों का दिल जीत लिया था। गांव की मिट्टी से जुड़ी इस सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया था और जब पिछले साल इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ तो फैंस ने इसे खूब देखा और पसंद किया। फैंस को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था और अब मेकर्स ने सीजन 3 का पहला लुक जारी कर दिया है। फैंस में पंचायत 3 की है बहुत डिमांड इसके पहले लुक पर आ रहे कमेंट्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस में इस सीरीज की कितनी ज्यादा डिमांड है और लोग इसे देखने के लिए बेताब हैं। सामने आए फर्स्ट लुक में सचिव जी यानि जीतेन्द्र कुमार बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। वह बाइक चला रहे हैं और इसके पीछे ट्रॉली बैग रखा हुआ है। सचिव जी की तस्वीर देखने से ऐसा लग रहा है कि वह फुलेरा गांव में वापस आ चुके हैं। यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई Sara Ali की एंट्री, एक्स बॉयफ्रेंड Kartik Aaryan संग करेंगी रोमांस ! फोटोज देखने के बाद खुश हुए फैंस वहीं दूसरी फोटो में बिनोद, प्रह्लाद चा और बनराकस यानि दुर्गेश कुमार, अशोक कुमार और बुल्लो कुमार एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक कोट लिखा है, 'ठोकर लगती है तो दर्द होता है, तभी मनुष्य कुछ सीख पाता है।' इन फोटोज को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा है, 'हम जानते हैं कि बहुत इंतजार है इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लेकर आए हैं। पंचायत सीजन 3।' यह फोटोज देखने के बाद फैंस बहुत खुश हो रहे हैं। पूछा- कब रिलीज होगा शो फोटोज पर फैंस सीरीज को लेकर भी सवाल कर रहे हैं, क्योंकि अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। एक शख्स ने पूछा, 'शो कब आएगा।' वहीं दूसरा शख्स कह रहा है, 'पंचायत 3 जल्दी रिलीज करो भाई अब इंतजार नहीं हो रहा है।' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा है, 'मैं तो अभी से दिन गिन रहा हूं।' एक अन्य यूजर ने बेताब होते हुए पूछा, 'किस महीने आएगा ये तो बता दो।'


Topics:

---विज्ञापन---