Mahira Khan Movie Dialogue: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडिया में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। कोई भी इंडियन एक्टर किसी पाक स्टार्स के साथ में काम नहीं कर सकेगा। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर रेडिट ने दावा किया है कि अपनी अपकमिंग फिल्म लव गुरु के एक डायलॉग में उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया है। फिल्म का एक सीन वायरल हुआ है, जिसमें माहिरा खान को अपनी को-एक्ट्रेस रमशा खान के साथ एक डायलॉग बोलते हुए सुना गया है।
क्या है फिल्म का डायलॉग?
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव गुरु' के एक डायलॉग को लेकर चर्चा में आ गई है। रेडिट पर वायरल पोस्ट में कहा गया है कि फिल्म के एक सीन में माहिरा खान अपनी को-एक्ट्रेस रमशा खान के साथ दिखाई दे रही हैं। वह डायलॉग बोलती हैं, 'ओह... इसका मतलब है कि वह अभी तक ऐसी लड़की से नहीं मिले हैं, जो उनके अंदर के रणबीर कपूर को बाहर ला सके।'
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1ldq29b/ranbir_kapoor_mentioned_in_mahira_khans_new_movie/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.freepressjournal.in/entertainment/pakistani-actress-mahira-khans-ranbir-kapoor-dialogue-from-latest-film-love-guru-goes-viral-reddit-users-react
यह भी पढ़ें: Uorfi Javed के बचाव में आईं छोटी बहन, Apoorva Mukhija संग कंट्रोवर्सी पर दिया रिएक्शन
यूजर्स पोस्ट पर दे रहे रिएक्शन
रेडिट का ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तुम लोग कितने घटिया हो। वह अब एक बिल्कुल अलग इंसान है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसका मतलब क्या है? इनर रणबीर कपूर क्या होता है?' एक अन्य ने लिखा, 'क्या हम माहिरा खान से नफरत नहीं कर रहे थे, जब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर हमला करने वाली अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी? क्या यह भूल गए?'
डेटिंग रूमर्स ने खींचा था ध्यान
माहिरा खान की अपकमिंग फिल्म 'लव गुरु' के डायलॉग में असल में रणबीर कपूर का नाम लिया गया है या फिर नहीं इस बात की पुष्टि News24 नहीं करता है। रेडिट पर ऐसा दावा किया जा रहा है, जिसके बाद कुछ लोगों को पुराने दिन याद आ गए हैं, जब रणबीर कपूर और माहिरा खान का नाम एक-दूसरे से जुड़ा था। दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई थी। हालांकि दोनों ने खुद को हमेशा एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया।