OTT Releases This Week: ओटीटी आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज मिलता है. यहां फिल्मों और सीरीज की भरमार होती है. वहीं, भाषा भी कोई बड़ा बैरियर नहीं है. यहां हर भाषा में टीवी प्रोग्राम से लेकर फिल्में और सीरीज अवेलेबल हैं. ऐसे में आज आपको इस हफ्ते रिलीज हुईं साउथ की फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी हैं. देखिए लिस्ट…
सिराई
फिल्म 'सिराई' एक तमिल ड्रामा फिल्म है, जो कि सच्ची घटना से प्रेरित है. इसमें एक पुलिस अफसर की कहानी को दिखाया गया है. इसमें विक्रम प्रभु जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है. इसे 23 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज किया गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: चॉकलेटी बॉय अविनाश तिवारी O Romeo में कैसे बने ‘विलेन’? विशाल भारद्वाज ने किया खुलासा
---विज्ञापन---
चीकाटिलो
शोभिता धूलिपाला स्टारर फिल्म 'चीकाटिलो' एक तेलुगु थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी क्रिमिनोलॉजी ग्रैजुएट और ट्रू क्राइम पॉडकास्टर पर आधारित है. एक्ट्रेस ने इसमें पॉडकास्टर का रोल प्ले किया है, जो सीरियल किलर की ट्रैकिंग करती है. इसके हर सीन्स काफी डरावने और सस्पेंस से भरे हैं. इसे 23 जनवरी को प्राइम वीडियो से रिलीज किया गया है.
रेट्टा थाला
तमिल फिल्म 'रेट्टा थाला' को प्राइम वीडियो पर देख सके हैं. इसमें अरुण विजय, सिद्धी इदनानी ने लीड रोल प्ले किया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे आईएमडीबी की ओर से भी 10 में से 6.9 रेटिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें: ‘बवंडर है…’, रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर हुई सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, फिल्म को मिली इतनी रेटिंग
मार्क
फिल्म 'मार्क' एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एसपी अजय मार्कंडेय एक हाउस हेल्प की खोई बेटी की तलाश में होते हैं. साथ ही कुछ किडनैप हुए बच्चे भी होते हैं. इसमें किच्चा सुदीप लीड रोल में हैं. फिल्म को 23 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज किया गया और आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ओपनिंग डे पर अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे सनी देओल? एडवांस बुकिंग में ‘धुरंधर’ को चटाई धूल
45
शिवाराजकुमार स्टारर फिल्म 45 को जी5 पर देख सकते हैं. ये एक कन्नड़ फिल्म है. ये हिंदू ग्रंथ गरुण पुराण पर आधारित है. ये एक माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें 45 दिनों की कहानी को दिखाया गया है.