TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: ‘पंचायत 4’ से ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ तक, 2025 में OTT पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं ये 5 सीरीज

OTT Most Popular Series In 2025: साल 2025 के आखिरी में आपको उन सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनका ओटीटी पर दबदबा खूब देखने के लिए मिला. खासकर उन सीरीज के बारे में, जो टीवीएफ से रिलीज की गईं. देखिए लिस्ट...

2025 में OTT पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं ये 5 सीरीज (Photo- News24 GFX)

OTT Most Popular Series In 2025: इस साल ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज देखने के लिए मिला. इसमें एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज देखने के लिए मिलीं. ऐसे में नए साल 2026 की शुरुआत से पहले आपको 2025 की उन पॉपुलर सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनका ओटीटी पर खूब दबदबा देखने के लिए मिला और ये काफी चर्चा में रहीं. इसमें आपको टीवीएफ की 5 सबसे पॉपुलर सीरीज के बारे में बात रहे हैं, जिसमें 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से लेकर 'पंचायत 4' तक शामिल हैं. देखिए लिस्ट…

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

2025 शाहरुख खान की फैमिली के लिए बेहद ही स्पेशल रहा. इस साल उनके बेटे आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया और पहली ही सीरीज से वह छा गए थे. आर्यन खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके लिए आर्यन को तारीफें ही नहीं बल्कि अवॉर्ड्स भी मिले. ये टीवीएफ की इस साल की नंबर 1 सीरीज रही.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की वो मर्डर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें हो गई 6 लोगों की रातोंरात हत्या, Netflix पर बनी नंबर 1

---विज्ञापन---

पंचायत सीजन 4

टीवीएफ की हिट सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन भी इसी साल 2025 में रिलीज किया गया था. इसमें जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), फैसल मलिक (प्रह्लाद चाचा), चंदन रॉय (विकास), और सान्विका (रिंकी) जैसे कलाकारों ने काम कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. ये सीरीज भी इस साल की चर्चित सीरीज में से एक रही है.

पाताल लोक सीजन 2

जयदीप अहलावत, गुल पनाग, इश्वाक सिंह जैसे कलाकारों से सजी टीवीएफ की सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो से रिलीज किया गया था. इसमें एक कमाल की क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें शानदार सस्पेंस है. रिलीज के बाद ये सीरीज भी ओटीटी पर छा गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: ‘इमोशंस बह रहे हैं…’, अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘इक्कीस’ को देख दिया फर्स्ट रिव्यू, नाती की परफॉर्मेंस पर क्या बोले एक्टर?

द फैमिली मैन सीजन 3

मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन 3' रिलीज होते ही छा गई थी. एक्टर ने श्रीकांत के रोल में दर्शकों को एक बार फिर से खूब एंटरटेन किया था. इसमें एक्शन, इमशन और शानदार सस्पेंस देखने के लिए मिला था. इस बार की कहानी में नया ट्विस्ट तो था ही साथ ही कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हुई थी, जिसमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे कलाकार शामिल थे.

द रॉयल्स

8 एपिसोड वाली रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'द रॉयल्स' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिससे भूमि पेडनेकर ने नेटफ्लिक्स पर डेब्यू किया था. इसमें दोनों सितारों के अलाना जीनत अमान, साक्षी तंवर और नोरा फतेही जैसे कलाकार अहम रोल में थे. रिलीज के बाद ये भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार थी.

यह भी पढ़ें: 7 एपिसोड वाली वेब सीरीज, जिसमें महिलाओं के गैंग ने बदली बिजनेस की कहानी; IMDB पर है टॉप रेटिंग


Topics:

---विज्ञापन---