Horror Series On OTT Platform: ओटीटी आज के समय में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त साधन बन चुका है, जिस पर हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म और सीरीज को रिलीज किया जाता है. ओटीटी पर सीरीज के जरिए ज्यादातर ऑरिजनल कंटेंट देखने के लिए मिलता है. इसमें फैमिली ड्रामा से लेकर एक्शन, कॉमेडी और रोमांस तक हर जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने के लिए मिल जाएंगी. यहां तक कि हॉरर फिल्में-सीरीज भी जबरदस्त होती हैं. ऐसे में आज आपको हालिया रिलीज वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे आईएमडीबी की ओर से 8.4 रेटिंग दी गई है और ये प्राइम वीडियो पर टॉप पर है.
दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो एक सच्ची घटना से प्रेरित है. हम बात कर रहे हैं प्राइम वीडियो की सीरीज 'भय' की, जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में भी देख सकते हैं. इस सीरीज में इंडिया के पहले पैरानॉर्मल चीफ बने गौरव तिवारी की कहानी को दिखाया गया है. उनकी मौत की उलझी गुत्थी भी इस सीरीज में सुलझी नजर आती है. इसे 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था और इसकी रिलीज को महज 13 दिन का वक्त हुआ है और इसे IMDB की ओर से 8.4 रेटिंग दी गई है. सीरीज का एक-एक सीन्स आपको रात ही नहीं बल्कि दिन के उजालों में भी डराता है. चलिए बताते हैं इस रूह कंपा देने वाली सीरीज की 5 वजहों के बारे में, जिसकी वजह से आप इसके सीन्स से नजरें भी नहीं हटा पाएंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप, पलाश मुच्छल की टूटी सगाई, 2025 में अधूरा रह गया इन जोड़ियों का प्यार
---विज्ञापन---
सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानी
सीरीज 'भय' की कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है. इसमें कहानी कभी फ्लैशबैक में चलती है तो कभी प्रजेंट में. कहानी के हर मोड़ पर सस्पेंस है और थ्रिल ऐसा कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कमजोर दिल वाले तो इस सीरीज को अकेले देख ही नहीं सकते हैं.
दमदार परफॉर्मेंस
'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' में कलाकारों की भी परफॉर्मेंस दमदार है. एक सीन को उन लोगों ने जीवंत किया और अपने किरदारों में ऐसे ढल गए कि लग ही नहीं रहा था कि ये स्क्रीन पर देखी जाने वाली कोई सीरीज है. ऐसा लगता है कि ये सच में चल रहा है. इसमें गौरव तिवारी के रोल में करण टैकर, कल्कि कोचलिन (आइरीन), सलोनी बत्रा (मेघा), डैनिश सूद (सिद्धार्थ), निमिशा नायर (निहारिका) जैसे अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. सभी ने सीरीज के किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है. किसी भी सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म या सीरीज का सबसे बड़ा चैलेंज इसका रोल प्ले करना होता है और ये सीरीज इसमें सफल है.
यह भी पढ़ें: 6 साल बाद कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की वापसी, जानिए ‘तू मेरी मैं तेरा…’ की दिलचस्प बातें
हॉरर के साथ साइकोलॉजिकल एलिमेंट
सीरीज 'भय' में हॉरर तो भरपूर देखने के लिए मिलता ही है साथ ही ये एक साइकोलॉजिकल एलिमेंट भी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे गौरव तिवारी बने करण टैकर आत्माओं से बातें करते हैं और फिर उनकी समस्या को सुनकर उनकी मदद करते हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह Knowledge Cancel Fear की बात करते हैं और फिर बाद में उनकी फिलॉसफी बदल जाती है और वह अंतिम घड़ी में कहने लगते हैं Knowledge Creates Fear. इसमें डर के साथ रही साइकोलॉजिकल एलिमेंट भी है.
शानदार बैकग्राउंड स्कोर और माहौल
सीरीज के डरावने सीन्स को और भी डरावना बनाने का काम इसके म्यूजिक ने किया है, जो कि कमाल का होता है. इसकी शूटिंग लगभग दिन में हुई होती है लेकिन माहौल ऐसा बना दिया गया है कि आप इसे देखते-देखते इस कदर डूब जाएंगे कि लगेगा आप सब कुछ होते हुए सामने से देख रहे हैं. इससे आप दिन के उजाले में भी डरते हैं.
यह भी पढ़ें: 7.6 IMDB रेटिंग वाली फिल्म, जो हंसते-रुलाते जिंदगी की हकीकत से कराती है रूबरू; Z5 पर मौजूद
हर सीन रियलिस्टिक दर्शकों को कनेक्ट करता है
'भय' का हर सीन दमदार है. इससे आप खुद को कहीं ना कहीं कनेक्ट कर पाते हैं. फिल्मों और सीरीज में ऐसा कम ही हो पाता है कि कोई दर्शक उससे कनेक्ट हो पाया हो. इसका हर सीन रियलिस्टिक लगता है, जो दर्शकों को आसानी से फिल्म की कहानी के साथ जोड़ता है.