TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

3 घंटे 2 मिनट की 200 करोड़ी फिल्म, जो बनी महाफ्लॉप, 4 सुपरस्टार्स का भी स्टारडम नहीं आया काम!

आज आपको साउथ की ऐसा फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे फ्लॉप होने से 4 बड़े सुपरस्टार्स तक नहीं बचाए पाए थे. ये 2025 की महाफ्लॉप बनकर सामने आई थी. इसका बजट 200 करोड़ था. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

3 घंटे 2 मिनट की 200 करोड़ी फिल्म, जो बनी महाफ्लॉप

भारतीय सिनेमा में पिछले कुछ समय से माइथोलॉजिकल और एक्शन फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है. इन फिल्मों को भव्य तरीके से शूट किया गया. ये फिल्म मोटे बजट और स्टार्स से सजी होती हैं, स्टार्स के कॉम्बिनेशन को लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसे में 2025 की तेलुगु फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 200 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन ये महाफ्लॉप साबित हुई. फिल्म को इस तरह से प्रमोट किया गया था, जैसे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच देगी. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कमजोर कहानी और घटिया विजुअल इफेक्ट्स के कारण यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, ये बड़े सितारों से सजी होने के बाद भी ये फ्लॉप साबित हुई थी. इसे 2025 की बड़ी फ्लॉप कहा गया. अगर इसके टाइटल की बात की जाए तो ये कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'कन्नप्पा' है, जिसमें विष्णू मांचू लीड रोल में थे और इसमें बड़े स्टार्स का कैमियो था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ये मुल्क हमारा है’, AR Rahman के बयान पर वहीदा रहमान का जवाब, कहा- ‘एक उम्र के बाद…’

---विज्ञापन---

4 सुपरस्टार्स ने किया था कैमियो

'कन्नप्पा' की कहानी और वीएफएक्स भले ही कमजोर रहा लेकिन इसकी स्टारकास्ट काफी मजबूत रही थी. इसमें विष्णु मांचू लीड रोल में थे. इसके साथ ही इसमें पैन इंडिया स्टार प्रभास, मलयालम के दिग्गज मोहनलाल और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार लीड रोल में नजर आए थे. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसे फ्लॉप होने से बड़े स्टार्स का स्टारडम भी नहीं बचा पाया था. इस फिल्म में काजल अग्रवाल भी थीं, जिन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट पार्वती का रोल प्ले किया था.

यह भी पढ़ें: ‘प्रायोरिटी की बात है…’, आरजे महवश को अनफॉलो करने के बाद युजवेंद्र चहल की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

'कन्नप्पा' का कलेक्शन

बहरहाल, अगर 'कन्नप्पा' की कमाई की बात की जाए तो फिल्म अपनी लागत 200 करोड़ भी नहीं वसूल पाई थी. फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा था. इस फिल्म ने दुनियाभर में महज 44 करोड़ रुपए कमाए थे और 2025 की बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसकी ओटीटी रिलीज की बात की जाए तो इसे प्राइम वीडियो पर देख जा सकता है.


Topics:

---विज्ञापन---