Netflix पर इन 8 रोमांटिक-थ्रिलर कोरियन ड्रामा का बोलबाला, Squid Game का नाम भी शामिल
Netflix K Drama Movies
Netflix K Drama Movies: पिछले कुछ समय में कोरियन ड्रामा देखने वाले फैंस में काफी इजाफा देखने को मिला है। हिंदी सिनेमा देखने वाली ऑडियंस भी अब धीरे-धीरे कोरियन की रोमांटिक और थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करने लगे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स पर कौन सी 8 ऐसी कोरियन फिल्में हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए। अगर आप रोमांस और थ्रिलर के शौकीन हैं तो ये कोरियन ड्रामा फिल्में आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।
1. 'किंग द लैंड'
ये ड्रामा एक रोमांटिक कहानी को दर्शाता है, जिसमें एक साधारण प्रेम कहानी को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है। इसकी लव स्टोरी भले ही सिंपल सी लग सकती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ये दर्शकों को अपनी ओर खींचती है और उनके दिलों को छू लेती है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
2. 'ऑल ऑफ अस आर डेड'
जॉम्बी फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये ड्रामा किसी खजाने से कम नहीं है। अगर आपको खौफनाक सीन देखने में मजा आता है और डर से आप नहीं भागते, तो ये कोरियन ड्रामा आपके लिए ही बना है। इसके हर सीन में आपको रोमांच और डर का एक बेहतरीन कॉम्बो देखने को मिलेगा।
3. 'बिजनेस प्रपोजल'
ऑफिस बैकग्राउंड पर बेस्ड ये रोमांटिक ड्रामा एक खूबसूरत लड़की और उसके बॉस की कहानी है। जब बॉस अपने एम्प्लॉई के प्रति प्यार महसूस करता है तो कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती है। इस ड्रामा में रोमांस भरपूर देखने को मिलता है।
4. 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू'
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस ड्रामा में एक दक्षिण कोरियाई लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक पैराग्लाइडिंग हादसे के चलते उत्तर कोरिया पहुंच जाती है। वहां उसकी मुलाकात एक आर्मी ऑफिसर से होती है और दोनों के बीच शुरू होती है एक दिलचस्प लव स्टोरी।
5. 'स्क्वाड गेम- द चैलेंज'
नेटफ्लिक्स पर सबसे लोकप्रिय और चर्चित कोरियन ड्रामा में से एक ये सीरीज एक खतरनाक गेम पर आधारित है। इसके हर एपिसोड में आपको अकल्पनीय मोड़ और थ्रिल देखने को मिलेगा जो आपको एक पल के लिए भी नजरें कहीं और करने नहीं देगा।
6. 'एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू'
इस ड्रामा में एक लॉयर की कहानी दिखाई गई है जो मानसिक बीमारी से जूझ रही है और कई चीजें उसकी समझ से परे होती हैं। ये सीरीज एक अनोखी कहानी और शानदार प्रदर्शन के साथ दर्शकों को प्रभावित करती है।
7. 'विन्सेन्जो'
ये थ्रिलर और एक्शन से भरपूर ड्रामा एक गैंगस्टर की कहानी पर बेस्ड है। अगर आप एक्शन और थ्रिलर के शौकीन हैं तो ये ड्रामा आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। हिंदी में इसे देखना एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है।
8. 'द फ्रॉग'
इस सुपरनेचुरल ड्रामा में अजीब और रहस्यमय घटनाएं दिखाई गई हैं। इस सीरीज को देखने के बाद आप सोचेंगे कि दुनिया में ऐसी चीजें भी होती हैं क्या। ये ड्रामा अपने आप में एक अनूठा अनुभव कराता है।
यह भी पढ़ें: ‘सब खत्म हो जाता है’, Abhishek-Aishwarya के तलाक की अफवाहों के बीच बिग बी का क्रिप्टिक पोस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.