‘जिंदगीनामा’
‘स्त्री 2’
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' एक हॉरर-कॉमेडी है, जो साल साल 2018 में आई 'स्त्री' का सीक्वल है। इस फिल्म में एक बार फिर चंदेरी गांव में सरकटे के आतंक की कहानी दिखाई गई है, जो महिलाओं को निशाना बनाता है। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और ये 11 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म ने सिनेमाघरों में करीब 594.6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जिससे ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।
‘खेल खेल में’
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल खेल में' भी इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है। ये फिल्म एक सिचुएशन डार्क कॉमेडी है जिसमें अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू और फरदीन खान जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी ये फिल्म 10 अक्टूबर से Netflix पर स्ट्रीम होगी।
‘सरफिरा’
अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'सरफिरा' भी इस हफ्ते स्ट्रीम होने जा रही है। ये फिल्म सूर्या की नेशनल अवॉर्ड विजेता 'सोरााई पोटरु' का हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक युवा लड़के की है, जो निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्ती हवाई यात्रा का सपना देखता है। 'सरफिरा' 11 अक्टूबर से डिजनी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
‘वाजहाई’
इस हफ्ते की बाकी रिलीज हो रही फिल्मों में तमिल फिल्म 'वाजहाई' का नाम शामिल है। 'वाजहाई' एक ऐसी कहानी है जो केले के बागान में काम करने वाले श्रमिकों की मुश्किलों को दिखाती है। ये फिल्म 11 अक्टूबर से डिजनी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
‘रात जवान है’
'रात जवान है' एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें तीन दोस्त नए माता-पिता बनते हैं। ये सीरीज 11 अक्टूबर से सोनी लिव पर उपलब्ध होगी। इस सीरीज में बरुण सोबती, अंजली आनंद और प्रिया बापट जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Ranbir-Alia की Raha के नक्शे कदम पर Deepika-Ranveer की बेटी, इस मामले में हैं सिमिलर