OTT New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म लवर्स के लिए ये वीकेंड काफी खास होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो से लेकर जियो हॉटस्टार तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। घर बैठकर आप भी क्राइम-थ्रिलर से भरपूर इन कॉन्टेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इस लिस्ट में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म भी शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
मंडला मर्डर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और सुरवीन चावला की वेब सीरीज मंडला मर्डर्स रिलीज हो चुकी है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की कोलैबोरेटिव सीरीज है, जिसमें एक शहर में होने वाली रहस्यमयी हत्याओं का पर्दाफाश किया जाता है।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म सरजमीन को 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में हैं।
रंगीन
प्राइम वीडियो पर पंचायत और ग्राम चिकित्सालय की सक्सेस के बाद एक और वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम रंगीन है। इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह लीड रोल में नजर आए हैं। सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ दिलचस्प ट्विस्ट भी हैं।
हैप्पी गिलमोर 2
मच अवेटेड फिल्म हैप्पी गिलमोर 2 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। 1996 की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म के इस सीक्वल में एडम सैंडलर लीड रोल में हैं और उन्हें हैप्पी गिलमोर के किरदार में फिर से देखा जा सकता है।