TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

OTT: सालार-डंकी से जवान-टाइगर 3 तक, मोटी कीमत पर बिके 8 फिल्मों के राइट्स

OTT: पहले फिल्में थिएटर्स में रिलीज होती थीं और उसके लंबे अर्से के बाद टीवी पर प्रीमियर होता था, लेकिन अब सिनेमा का गेम बदल गया है।

OTT deals of Big Movies
OTT: पहले फिल्में थिएटर्स में रिलीज होती थीं और उसके लंबे अर्से के बाद टीवी पर प्रीमियर होता था, लेकिन अब सिनेमा का गेम बदल गया है। अब फिल्मे थिएटर्स के बाद ओटीटी और उसके कुछ ही वक्त के बाद टीवी पर आ जाती हैं। इसके लिए मेकर्स, फिल्मों के ओटीटी और सैटेलाइट्स राइट्स मोटे दामों पर बेचते हैं। आने वाले वक्त में जहां टाइगर 3, सालार और डंकी जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं तो वहीं जवान जैसी फिल्मों का दर्शकों को ओटीटी के लिए इंतजार है। इस रिपोर्ट में आपको कुछ बड़ी फिल्मों की ओटीटी डील्स के बारे में बताते हैं। यह भी पढ़ें- Adah Sharma के घर पार्टी! एक्ट्रेस ने सबको किया इनवाइट, वीडियो शेयर कर बताया मेन्यू

टाइगर 3

एक बार फिर से सलमान खान, बड़े पर्दे पर टाइगर के रोल में नजर आएंगे और दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखेंगे। फिल्म के टीजर और 'टाइगर का मैसेज' ने दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। वहीं, बतौर पठान, शाहरुख खान का कैमियो इस उत्साह में 'सोने पे सुहागा' वाला काम कर रहा है। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 की रिलीज में भले ही वक्त है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं। बताया जा रहा है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के ओटीटी राइट्स 200 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं।

सालार

भले ही प्रभास की आखिरी रिलीज कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई हो, लेकिन एक्टर का क्रेज अब भी तगड़ा देखने को मिल रहा है। प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सालार शामिल है, जिसका कनेक्शन 'केजीएफ' की दुनिया से कहा जा रहा है। दोनों ही फिल्मों के निर्देशक भी प्रशांत नील ने हैं। सालार, दो पार्ट्स में रिलीज होगी और फैन्स इसके लिए काफी एक्साइटिड हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई करेगी और उसके बाद ओटीटी पर भी इसका जलवा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का राइट्स नेटफ्लिक्स ने 162 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

डंकी

बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर एवरेज और फ्लॉप फिल्में देने के बाद शाहरुख खान ने एक लंबा ब्रेक लिया। जीरो के बाद जब शाहरुख ने पठान से कमबैक किया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले पठान से कई रिकॉर्ड्स तोड़े और फिर जवान से पठान को ही मात दे दी। इन दोनों फिल्मों के बाद अब शाहरुख खान, दिसंबर में डंकी के साथ आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स, जियो सिनेमा ने 155 करोड़ में खरीदे हैं।

लियो

थलापति विजय की लियो को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। लोकेश कनकराज निर्देशित लियो के लिए ग्लोबली एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियो के ओटीटी राइट्स 125 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। यही नहीं इसके बारे में ऑफिशिलय अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ लेकिन कहा तो ये भी जा रहा है कि इसे वर्ल्डवाइड एवेंजर्स से ज्यादा स्क्रीन्स मिल रही हैं।

जवान

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म जवान बन गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और प्रति दिन की कमाई के हिसाब से भी कई रिकॉर्ड्स बनाए। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। एक ओर जहां दर्शक इसे अभी भी थिएटर्स में देख रहे हैं तो दूसरी ओर फैन्स को इसके ओटीटी रिलीज का भी इंताजर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 250 करोड़ रुपये में खरीदे हैं और ये 2 नवंबर को प्रीमियर होगी।

केजीएफ 2

प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ की सक्सेस के बाद हर किसी को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही रॉकी भाई के रोल में यश ने दोबारा एंट्री मारी तो फिर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म ने हिंदी ही नहीं बल्कि अन्य साउथ के वर्जन्स में भी अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म को लेकर इतना तगड़ा बज था कि इसके ओटीटी राइट्स के लिए काफी मोटी रकम भी चुकाई गई थी। कहा जाता है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने केजीएफ 2 के लिए 320 करोड़ रुपये चुकाए थे।

पठान

पठान, शाहरुख खान के लिए कमबैक फिल्म रही है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए थे। फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी विवाद देखने को मिले थे और ऐसे में इसकी रिलीज पर भी संकट गहराने लगा था। हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस के 'घुंघरू टूट गए'। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड फिलहाल पठान के नाम पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे थे।

जेलर

रजनीकांत की फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। फिल्म को हिंदी पट्टी के दर्शकों ने भी काफी सराहा था। वहीं फिल्म से तमन्ना भाटिया का गाना भी काफी फेमस हुआ था। बात फिल्म के ओटीटी राइट्स की करें तो इसके लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ रुपये चुकाए थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.