Oscar Nominations 2025: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग का असर 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (97th Academy Awards) के नॉमिनेशन पर भी साफ देखने को मिला। लॉस एंजिल्स वाइल्ड फायके बाद ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन को दो बार पोस्टपोन करना पड़ा। हालांकि, अब फाइनली 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आइए जानते हैं कि 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन कब होंगे?
कब होगा ऑस्कर 2025 का नॉमिनेशन?
ऑस्कर 2025 यानी 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन अब 23 जनवरी को अनाउंस होंगे। जी हां, 23 जनवरी की सुबह को अलग-अलग कैटेगिरी में 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि पेसिफिक टाइम जोन के हिसाब से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगा और ईस्टर्न टाइम के हिसाब से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर इसका ऐलान किया जाएगा।
कब होना था ऑस्कर 2025 का नॉमिनेशन?
बता दें कि 23 जनवरी से पहले ही 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन का ऐलान किया जाना था, लेकिन लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण ये नहीं किया गया। बताते चलें कि इसके पहले 17 जनवरी को ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन का ऐलान होना था और 17 जनवरी से पहले 12 जनवरी 2025 को 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा होनी थी।
कहां देखें ऑस्कर 2025?
अगर आप भी ऑस्कर 2025 के नॉमिमेशन को देखना चाहते हैं कि इसे आप गुड मॉर्निंग अमेरिका और एबीसी न्यूज लाइव, डिज्नी+ और हुलु पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा नेशनल ब्रॉडकास्ट न्यूज प्रोग्राम के जरिए भी नॉमिनेशन के बारे में जाना जा सकता है।
क्या होता है ऑस्कर अवॉर्ड?
ऑस्कर अकादमी पुरस्कार के बारे में बात करें तो ऑस्कर अवॉर्ड को ही अकादमी पुरस्कार कहा जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में इस अवॉर्ड को सबसे बड़ा और सम्मानित अवॉर्ड माना जाता है। फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को इस अवॉर्ड फंक्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड को अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस, सिनेमा जगत से जुड़े डायरेक्टर्स, एक्टर और राइटर्स को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती है।
किन फिल्मों को दिया जाता है ऑस्कर?
ऑस्कर अवॉर्ड की बात करें तो सिनेमा से जुड़े हर कलाकार को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है कि उन्हें कब इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिन फिल्मों को अमेरिका के 6 मेट्रोपॉलिटन एरिया शिकागो, फ्लोरिडा, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क, जॉर्जिया, इलिनोयस और अटलांटा में से कहीं भी एक जगह कमर्शियल सिनेमाघरों में दिखाया गया हो। इसके अलावा फिल्में 40 मिनट से ज्यादा लंबी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- ‘हमें अकेला छोड़ दो….’, Kareena Kapoor का फूटा गुस्सा, मीडिया पर भड़की एक्ट्रेस