TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

ऑस्कर नॉमिनेशन में रचा गया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन की लिस्ट में 3 ऐसी फिल्में है जिसे फीमेल डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया था। ये तीन फिल्में कौन सी हैं आइए हम आपको बताते हैं।

pic credit-social media
Oscar Award Nomination 2024: आज ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award Nomination) के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर से लेकर सपोर्टिंग एक्टर के नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है। 10 हॉलीवुड फिल्में इस ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हैं।  इस लिस्ट में ओपेनहाइमर (Oppenheimer) को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। इसे 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। पुअर थिंग्स को 11 के लिए नॉमिनेट किया गया। बार्बी को 8 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं इन सबमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस ऑस्कर अवॉर्ड की लिस्ट में कुछ फिल्में ऐसी भी है, जिनकी डायरेक्टर फीमेल है। ये अब तक के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि ऑस्कर की लिस्ट में शामिल हुई 10 फिल्मों में से 3 फिल्मों को फीमेल ने डायरेक्ट किया है। इसमें सबसे पहला नाम ग्रेटा गेरविग की बार्बी उसके बाद सेलीन सॉन्ग के 'पास्ट लाइव्स' का है और फिर तीसरे नंबर पर जस्टिन ट्रिएट की एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' का नाम सामने आया है। कब हुई थी ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत? इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 1927 में हुई थी। पहली बार इस 1929 में ये समारोह आयोजित किया गया था। पहली बार केवल 15 लोगों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था। बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड का फंक्शन 10 मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा। ऑस्कर अवॉर्ड फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। 2023 में RRR फिल्म को नाटू-नाटू गाने के लिए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। ब्रेंडन फ्रेजर को उनकी फिल्म 'द व्हेल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। ये भी पढ़ें-Hanuman के लिए पहले Teja Sajja नहीं ये मशहूर एक्टर थे पहली पसंद पिछले साल किसे मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड? वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की अगर बात करें तो जेमी ली कर्टिस ने फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स फिल्म की अगर बात करें तो पिछले साल 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ये अवॉर्ड मिला था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.