TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

‘एक-एक करके सभी हमें छोड़कर…’, Kamini Kaushal के निधन के बाद Amitabh Bachchan ने क्या कहा?

Amitabh Bachchan, Kamini Kaushal: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. बिग बी खुद से जुड़े अपडेट्स और विचार फैंस के साथ शेयर करते हैं. इस बीच अब महानायक ने कामिनी कौशल के निधन पर दुख जताया है.

Amitabh Bachchan. image credit- social media

Amitabh Bachchan, Kamini Kaushal: बॉलीवुड को मानों किसी की नजर-सी लग गई है. हिंदी सिनेमा से हर रोज कोई ना कोई ऐसी खबर सुनने में आ जाती है, जो लोगों को परेशान और शोक में डाल देती है. बीते दिन दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कामिनी कौशल के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. हर किसी ने दिग्गज एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताया. इस बीच अब अमिताभ बच्चन ने भी कामिनी के निधन पर दुख जाते हुए बेहद इमोशनल बात कही है.

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कामिनी कौशल के निधन पर दुख जाहिर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. बिग बी ने लिखा कि और एक और लॉस, पुराने जमाने की एक प्यारी फामिली फ्रेंड कामिनी कौशल जी… एक महान कलाकार, एक आदर्श, जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया और आखिर तक हमारे साथ रही.

---विज्ञापन---

https://srbachchan.tumblr.com/post/800261335510335488/day-6485

क्या बोले बिग बी?

बिग बी ने आगे लिखा कि कौशल की बड़ी बहन उनकी मां की बहुत करीबी दोस्त थी. बिग बी ने बताया कि कामिनी जी की बड़ी बहन मां जी की बहुत करीबी दोस्त थीं. और वो दोनों सहपाठी थीं. साथ ही वो समान सोच वाली बहुत ही खुशमिजाज सहेलियां थीं.

---विज्ञापन---

एक-एक करके- बिग बी

अमिताभ ने आगे लिखा कि उनकी बड़ी बहन का एक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया और उस समय की परंपरा के अनुसार ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में बहन की शादी उनके शोक संतप्त पति और उनके देवर से कर दी जाती थी. एक-एक करके वे सभी हमें छोड़ रहे हैं और ये एक बेहद दुखद पल है.

बॉलीवुड में शोक की लहर

गौरतलब है कि 98 साल की उम्र में कामिनी कौशल ने दुनिया को अलविदा कहा और हमेशा के लिए हम सबको छोड़कर चली गई. कामिनी कौशल के निधन पर पूरा बॉलीवुड शोक जता रहा है और सेलेब्स ने पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी है. फैंस भी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

कामिनी की फिल्में

कामिनी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बिराज बहू (1954), आरजू (1950), शबनम (1949), जिद्दी (1948), आग (1948), नदिया के पार (1948) और शहीद (1948) जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. कौशल की फिल्मों को लोगों का खूब प्यार मिलता था और उनकी फिल्में हर किसी को खूब पसंद आती थी.

यह भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: सबसे कम उम्र वाली MLA बनीं मैथिली ठाकुर, तो फीका रहा खेसारी का स्टारडम


Topics:

---विज्ञापन---