OMG 2 Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'ओ माय गॉड 2' (Oh My God 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज 13 दिन हो चुके हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक केवल 100 करोड़ की ही कमाई की है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म की रफ्तार आने वाले शुक्रवार तक और धीमी हो सकती है, जिसकी वजह है शुक्रवार, 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) रिलीज होने वाली है।
हालांकि, 11 अगस्त को भी अक्षय कुमार की फिल्म सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gaadr 2) के साथ रिलीज हुई थी। वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आ चुका है। रिपोर्ट की माने तो, अपनी रिलीज के 13वें दिन अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' ने 3 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 123. 72 करोड़ रुपये का हो गया है।
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 13: खत्म हो रहा ‘तारा सिंह’ का क्रेज? 13वें दिन हुई महज इतनी कमाई
Gadar 2 के सामने फुस्स हुई OMG 2
सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'OMG 2' रिलीज हुई थी। हालांकि, की कमाई के मामले में अक्षय कुमार, सनी से काफी पीछे रह गए। जहां, सनी की 'गदर 2' ने गदर मचाते हुए 1 दिनों के अंदर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं अक्षय कुमार की 13 दिनों केवल 100 करोड़ का ही आंकड़ा ही पार कर पाई।
Gadar 2 के बाद Dream Girl 2 का पड़ेगा असर
वहीं, शुक्रवार 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) रिलीज होने वाली है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सनी की 'गदर 2' के बाद अब अक्षय की 'OMG 2' पर 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज का भी सीधा असर पडे़गा।