TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पहले प्रभास को ‘जोकर’ अब साउथ फिल्मों को ‘टाइम पास’, बाज नहीं आ रहे अरशद वारसी, फिर हुए ट्रोल

Arshad Warsi on South Cinema: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी पिछले काफी दिनों से अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब अरशद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Arshad Warsi on South Cinema
Arshad Warsi on South Cinema: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी, जो 'गोलमाल' और 'मुन्ना भाई' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक कमेंट कर दिया जिसके बाद खूब बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अभिनेता को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही इंटरनेट पर साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बीच भी लोग तुलना करने लगे हैं। कुछ लोग साउथ सिनेमा को बॉलीवुड से कई गुना अच्छा कह रहे हैं तो बॉलीवुड के समर्थक अब हिंदी फिल्मों के लिए अपनी पसंद को जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच अरशद वारसी का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने साउथ फिल्मों को लेकर अपना ओपिनियन शेयर किया था।

अरशद वारसी का पुराना वीडियो वायरल

अरशद वारसी का बयान और वायरल वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। अरशद ने हाल ही में प्रभास के बारे में 'जोकर' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस नाराज हो गए हैं। हालांकि उनका एक पुराना वीडियो भी चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने साउथ फिल्मों के बारे में अपनी राय दी थी। इस वीडियो में उन्होंने साउथ फिल्मों को 'टाइम पास' बताया और इस बात पर जोर दिया कि ये फिल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं, जिनका ज्यादा विश्लेषण करने की जरूरत नहीं होती।
All my servants watch Hindi dubbed south movies. You don't need much brain to watch them. - Arshad Warsi byu/raaz9658 inBollyBlindsNGossip

अरशद के बयान से फिर नाराज हुए फैंस

अरशद का ये बयान हालांकि पुराना है लेकिन साउथ फिल्मों के प्रशंसकों को काफी चुभ रहा है। वीडियो में अरशद कहते हैं, "मेरे घर में काम करने वाले सभी लोग डब साउथ फिल्में देखते हैं। ये हाई एंटरटेनर हैं। अगर रजनीकांत इतने बड़े स्टार हैं तो इसका मतलब है कि उनमें कुछ खासियत है। ये फिल्में पूरी तरह से टाइम पास हैं। गाड़ियां उड़ रही हैं, लोग उड़ रहे हैं, ये सब देखने के लिए है। पॉपकॉर्न खाओ, फिल्म देखो, और घर चले जाओ।"

सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हो रहे अरशद

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अरशद के लिए तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने अरशद को आड़े हाथों लिया है और उनके बयानों पर विरोध जताया है। एक यूजर ने लिखा, "अरशद वारसी की सोच में ही समस्या है। वो सोचते हैं कि साउथ फिल्मों में काम करने वाले लोग उनसे नीचे के लोग हैं।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "ये बयान सिर्फ मूर्खतापूर्ण है और इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।"

कुछ फैंस ने अरशद का किया सपोर्ट 

आपको बता दें फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के बाद कई यूजर्स ने अरशद के बयान को सही ठहराया है, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे जैसे कि फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन और अभिनेता नानी, अरशद की इस टिप्पणी पर नाराजगी जता चुके हैं। हालांकि अब अरशद के एक और वीडियो ने फैंस का गुस्सा एक बार फिर भड़काया है। यह भी पढ़ें: गांव में छोटे से घर में रहने वाली मशहूर यूट्यूबर ने खरीदी नई गाड़ी, Bigg Boss में किया था खूब बवाल


Topics: