Arshad Warsi on South Cinema: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी, जो 'गोलमाल' और 'मुन्ना भाई' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक कमेंट कर दिया जिसके बाद खूब बवाल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर अभिनेता को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही इंटरनेट पर साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बीच भी लोग तुलना करने लगे हैं। कुछ लोग साउथ सिनेमा को बॉलीवुड से कई गुना अच्छा कह रहे हैं तो बॉलीवुड के समर्थक अब हिंदी फिल्मों के लिए अपनी पसंद को जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच अरशद वारसी का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने साउथ फिल्मों को लेकर अपना ओपिनियन शेयर किया था।
अरशद वारसी का पुराना वीडियो वायरल
अरशद वारसी का बयान और वायरल वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। अरशद ने हाल ही में प्रभास के बारे में 'जोकर' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस नाराज हो गए हैं। हालांकि उनका एक पुराना वीडियो भी चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने साउथ फिल्मों के बारे में अपनी राय दी थी। इस वीडियो में उन्होंने साउथ फिल्मों को 'टाइम पास' बताया और इस बात पर जोर दिया कि ये फिल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं, जिनका ज्यादा विश्लेषण करने की जरूरत नहीं होती।All my servants watch Hindi dubbed south movies. You don't need much brain to watch them. - Arshad Warsi byu/raaz9658 inBollyBlindsNGossip