OG Box Office Collection Day 4: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की 'ओजी' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 4 दिनों में फिल्म ने बड़ी-बड़ी मूवीज का रिकोर्ड तोड़ दिया है. लगातार फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं पवन कल्याण की फिल्म ने अक्षय कुमार की कोर्ट ड्रामा मूवी 'जॉली एलएलबी 3' को भी पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' अब रेंग-रेंगकर कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?
OG ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पवन कल्याण की 'ओजी' की कमाई में चौथे दिन भी उछाल देखने को मिला. 'ओजी' ने चौथे दिन 18.50 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 39.14% रही. वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 32.79%, दोपहर के शो 52.37%, शाम के शो 40.72% और रात के शो 30.67% रहे. फिल्म ने भारत में अब तक 140.20 करोड़ की है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो दुनिया भर में पवन कल्याण की इस मूवी ने 200.85 का आंकड़ा पार कर लिया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: OG BO Collection Day 3: पवन कल्याण की फिल्म ने तीसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, Mirai को चटाई धूल
---विज्ञापन---
OG से कितनी पीछे Jolly LLB 3?
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. दसवें दिन मूवी ने 6.25 करोड़ की कमाई की. भारत में अक्षय कुमार की फिल्म ने 10 दिनों में 90.50 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही दुनियाभर में इस मूवी ने अब तक सिर्फ 127 करोड़ की ही कमाई की है. आंकड़ों के हिसाब से अक्षय कुमार की फिल्म पवन कल्याण की OG से 73.85 करोड़ पीछे है.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 ने तीसरे दिन भी मेकर्स को किया मालामाल, Nishaanchi-Ajey का निकला दम
मूवीज की कास्ट
मूवीज की कास्ट की बात करें तो पवन कल्याण की OG में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 में अक्षय के साथ-साथ अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, राम कपूर, गजराज राव, अमृता राव, हुमा कुरैशी और सीमा विश्वास मुख्य किरदार निभाते नजर आए हैं.