IMDb’s Most Popular Indian Movie of 2024: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा, रोमांस, हॉरर-कॉमेडी सबकुछ देखने को मिला है। IMDb ने इस साल की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्म का ऐलान कर दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये फिल्म 'पुष्पा 2', 'भूल भुलैया 3' या फिर 'स्त्री 2' है तो आप एकदम गलत हैं। चलिए आपको बताते हैं IMDb के आंकड़ों के मुताबिक इस साल की सबसे पॉपुलर फिल्म कौन सी है।
साल की सबसे पॉपुलर फिल्म कौन सी?
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि साउथ की ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 AD' है। इस फिल्म ने सभी बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए पहला नंबर हासिल कर लिया है। इस साल जहां बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में, जैसे कि 'सिंघम अगेन', 'स्त्री 2' और 'भूल भुलैया 3', दर्शकों के बीच हिट होने की उम्मीदें जगा रही थीं। वहीं इस साल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2' तो अच्छा खासा परफॉर्म कर ही रही है लेकिन प्रभास, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने पॉपुलेरिटी के मामले में बाकी फिल्मों कोे पीछे छोड़ दिया है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---