'संक्रांतिकी वस्तुनम' ने किया कमाल
बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म सफलता के शिखर तक पहुंच जाएगी और कौन सी औंधे मुंह गिरेगी, ये कभी कोई पहले से ही नहीं बता सकता। कई बार बड़ी बजट वाली फिल्मों को भी दर्शक नकार देते हैं, जबकि कम बजट और बिना ज्यादा प्रमोशन वाली फिल्में चुपचाप रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर देती हैं। साल 2025 में जहां एक तरफ अब तक बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में वो कमाल नहीं कर पाई हैं वहीं एक तेलुगु फिल्म ऐसी भी रही जिसने सभी को चौंका दिया है। फिल्म का नाम है 'संक्रांतिकी वस्तुनम' जिसने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
---विज्ञापन---
वेंकटेश दग्गुबाती स्टारर ये फिल्म न सिर्फ एक अच्छी कॉमेडी ड्रामा है, बल्कि इसने गेम चेंजर और डाकू महाराज जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इतनी दीवानगी थी कि ये रिलीज के महज 12 दिनों में 250 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। फिल्म के कलेक्शन से ये साफ है कि इसने बाकियों को पीछे छोड़ दिया है।
---विज्ञापन---
कब रिलीज हुई फिल्म?
'संक्रांतिकी वस्तुनम' 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके बाद ही ये फिल्म जमकर हिट हो गई। इस फिल्म ने महज 12 दिनों में दुनियाभर में 260 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिया। ये फिल्म इस समय रीजनल सिनेमा की सबसे बड़ी ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है, जिसने पिछले कुछ हफ्तों में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है। फिल्म के कलेक्शन से निर्माता और दर्शक सभी हैरान हैं क्योंकि ये फिल्म दूसरी फिल्मों के मुकाबले छोटे बजट में बनाई गई थी।
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम' का निर्देशन अनिल रविपुड़ी ने किया है और ये फिल्म लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बजट 80 करोड़ रुपये भी बताया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। फिल्म की कास्ट में वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, उपेन्द्र लिमये, वीके नरेश और साई कुमार जैसे बड़े कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। वेंकटेश दग्गुबाती की शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी बेहतरीन बना दिया है।
यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor के Naagin 7 में Priyanka Chahar Choudhary हैं या नहीं? एक्ट्रेस ने खुद बता दिया