TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘कोई है जिसने आपने डेट..’ डेटिंग रूमर्स के बीच कार्तिक आर्यन को नोरा फतेही ने किया रोस्ट

कार्तिक आर्यन इन दिनों श्रीलीला के साथ डेटिंग की खबराें को लेकर छाए हुए हैं। आईफा अवॉर्ड के दौरान एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक्टर को रोस्ट किया है।

Nora Fatehi And Kartik Aaryan File Photo
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर ही डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। इस बीच उनका नाम साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा है। इस बीच IIFA 2025 अवॉर्ड्स का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा फतेही एक्टर को रोस्ट करते हुए दिखाई दीं। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाहिर है कि इस अवॉर्ड शो से एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्तिक आर्यन की मम्मी ने जो कहा उससे एक्टर के डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई।

नोरा ने कार्तिक को किया ट्रोल

जाहिर है कि IIFA 2025 अवॉर्ड्स को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया है। इस इससे जुड़ा एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन को डेटिंग रूमर्स को लेकर ट्रोल कर दिया। नोरा ने कार्तिक से मजाकिया अंदाज में पूछा, 'क्या इंडस्ट्री में कोई है, जिसे आपने डेट नहीं किया है?' टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये चर्चा तब शुरू हुई जब कार्तिक आर्यन और करण जौहर स्टेज से उतरकर नोरा फतेही के पास पहुंचे। करण ने एक्ट्रेस से पूछा, 'क्या आप फर्स्ट-क्लास टिकट लेकर लंदन जाएँगी?' इस पर नोरा ने कहा, 'क्या मैं आपके साथ जा रही हूं?' फिर करण कहते हैं, 'मैं कार्तिक की बात कर रहा हूं।' इसी बातचीत के दौरान नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन को ट्रोल कर दिया। यह भी पढ़ें: क्या Naga Chaitanya से तलाक के बाद Samantha ने इंगेजमेंट रिंग का बनवाया पेंडेंट? मिला सबूत!

कार्तिक की मां ने कही ये बात

बता दें कि इससे पहले IIFA अवॉर्ड में करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की मां से पूछा था कि अपनी बहू के रूप में वह किसी एक्ट्रेस को पसंद करेंगी? इस पर एक्टर की मम्मी ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि परिवार की पसंद डॉक्टर है। इसके बाद से कार्तिक का नाम एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जुड़ने लगा। इंटरेस्टिंग बात ये है कि श्रीलाला ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है। इसके अलावा एक्ट्रेस हाल ही में एक इवेंट पर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं।


Topics:

---विज्ञापन---