TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Nimrat Kaur Latest Video: फ्रेंडशिप पर निमृत कौर ने तोड़ी चुप्पी, इशारा अभिषेक की ओर तो नहीं?

Nimrat Kaur Latest Video: अभिषेक बच्चन और निमरत कौर को लेकर इन दिनों तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर निमरत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फ्रेंडशिप पर बात कर रही हैं।

Nimrat Kaur, Abhishek Bachchan
Nimrat Kaur Latest Video: गॉसिप गलियारों में इन दिनों अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के अफेयर की अफवाह जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों को लेकर ना जाने कितनी बातें हो रही हैं। अभिषेक संग अफेयर की अफवाहों के बीच अब निमरत का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में निमरत फ्रेंडशिप पर बात करती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

निमरत ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निमरत ने इसके कैप्शन में लिखा है कि मेरी ओर केसी (करण चंद) की दोस्ती तो ऐसी है.... वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निमरत के साथ वीडियो में एक कैट नजर आ रही है। वीडियो में एक लेडी की पंजाबी में आवाज आ रही है और एक्ट्रेस लिपसिंग कर रही हैं।

अभिषेक संग अफेयर की चर्चा

लेटेस्ट वीडियो में निमरत कह रही हैं कि फ्रेंडशिप तो इतनी पक्की होनी चाहिए कि लौकी देख-देख जल जाए, जल जाए। इस वीडियो के जरिए निमरत ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है, ऐसा लोगों का मानना है। इस वक्त निमरत चर्चा में हैं, तो ऐसे में उनके हर एक छोटे-बड़े अपडेट पर लोगों की नजर है। गौरतलब है कि अभिषेक और निमरत के अफेयर की अफवाहें जोरों पर हैं, ऐसे में निमरत ने इस वीडियो को शेयर कर क्या इशारा किया है, ये तो वही जानती हैं।

लोगों ने किए कमेंट्स

निमरत के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिया है। नेटिजंस ने इस वीडियो पर भर-भरकर कमेंट्स किए हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब अभिषेक और ऐश्वर्या के अलगाव की अफवाहें आ रही हैं। जी हां, बीते सालों में कई बार इस तरह के रूमर्स सुनने को मिली हैं, लेकिन हर बार ये झूठी साबित होती हैं।

अभिषेक और ऐश्वर्या करते हैं इग्नोर

हाल ही में भी जब कपल के अलग होने की रूमर्स आईं थी तो वो झूठी निकली थी। इस बार भी कपल के फैंस और चाहनेवालों का यही कहना है कि ये सब झूठ है, लेकिन ट्रोलर्स तो ट्रोलर्स हैं, वो भला कहां अपनी हरकतों से बाज आते हैं। कोई कुछ भी कहे, लेकिन अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ही इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं और इन्हें इग्नोर करते हैं। यह भी पढ़ें- Nitin Chauhaan की मौत का सच क्या? कैसे गई एक्टर की जान? पत्नी ने किया रिवील


Topics: