Nidhi Agarwal: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब' की हीरोइन निधि अग्रवाल के साथ भीड़ में धक्का-मुक्की हुई. निधि भीड़ में इतनी बुरी तरह फंस गई कि उनका कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया. सोशल मीडिया पर निधि का ये वीडियो देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. दरअसल निधि अग्रवाल और प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब' के गाने 'सहना-सहना' का हैदराबाद में म्यूजिक लॉन्च हुआ. इवेंट खत्म होने के बाद जब निधि घर जाने के लिए रवाना हुईं तो उन्हें भीड़ ने बुरी तरह घेर लिया.
भीड़ से बुरी तरह घिरीं एक्ट्रेस
निधि अग्रवाल की फिल्म 'द राजा साब' के गाने 'सहना सहना' का म्यूजिक लॉन्च इवेंट हैदराबाद के लुलु मॉल में हुआ था. म्यूजिक लॉन्च इवेंट जब खत्म हुआ तो निधि अग्रवाल को मॉल के बाहर निकलते ही भीड़ ने घेर लिया. एक्ट्रेस भीड़ में इतनी बुरी तरह फंस गई कि उनका चलना भी मुश्किल हो गया. बेकाबू भीड़ में फंसी निधि अग्रवाल को सुरक्षा गार्ड ने जैसे-तैसे बाहर निकाला और वो बड़ी मुश्किल से अपनी गाड़ी में बैठ सकीं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: घरों में झाड़ू लगाती थीं मां, Oscars पहुंची ‘कामवाली’ के बेटे की फिल्म
---विज्ञापन---
एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी टेंशन
निधि अग्रवाल का ये वीडियो इतना भयानक है कि सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे देखकर हैरान रह गए. निधि के चेहरे पर भी इस दौरान काफी टेंशन दिखी. जैसे ही भीड़ से निकलकर एक्ट्रेस गाड़ी में बैठीं, तब उन्होंने एक चैन की सांस ली. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर हैरानी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हर लड़की किसी की बहन, बेटी…’, AI से बनी फर्जी फोटो देख Sreeleela हुईं आग बबूला
कब रिलीज होगी फिल्म?
निधि अग्रवाल और प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. वहीं इस फिल्म में ऑडियंस को हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी भरपूर डोज मिलेगा. बता दें निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'मुन्ना माइकल' से की थी. इस फिल्म में निधि के साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आए थे.