धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक उनको लेकर बातें हो रही हैं। यूजी चहल से तलाक के बाद से ही धनश्री को बेहद ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और कूल रहीं, लेकिन अब अचानक से उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स का सपोर्ट मिल रहा है और ये तब हुआ है जब महवश और चहल हाल ही में साथ में नजर आए हैं।
धनश्री को मिला लोगों का सपोर्ट
दरअसल, जैसे ही सोशल मीडिया पर महवश और चहल का वीडियो सामने आया, तो वायरल हो गया। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय देना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब हमे पता चल गया कि धनश्री ने क्यों छोड़ा? दूसरे यूजर ने कहा कि डिवोर्स होते ही चहल जी खुले में घूमने लगे। तीसरे यूजर ने कहा कि शादी तो तुड़वा ली अब करियर भी खराब करेगा।
[caption id="attachment_1157654" align="alignnone" ] Dhanashree Verma[/caption]
क्या बोले यूजर्स?
एक और यूजर ने इस पर लिखा कि लोग हमेशा फीमेल को ही कैरेक्टरलेस समझते हैं। एक अन्य ने लिखा कि हमे इंतजार करना चाहिए था, सबने धनश्री को ब्लेम किया। एक और ने कहा कि इसको सब बड़ा प्यार दे रहे हैं और धनश्री का जीना हराम कर दिया है। एक अन्य ने कहा कि अगर धनश्री ऐसा करती तो। एक और ने कहा कि इसी की वजह से तलाक हुआ है।
जमकर हुई थीं ट्रोलिंग
एक अन्य ने लिखा कि बड़ी जल्दी मूनऑन कर लिया। एक और ने कहा कि हमेशा औरत गलत नहीं होती। एक और ने कहा कि अगर इसने चीट किया है, तो ज्यादा एनिमनी लेनी थी। एक ने कहा कि ये तो गलत है। इस तरह से कमेंट्स के जरिए लोगों ने धनश्री का सपोर्ट किया है। गौरतलब है कि यूजी से तलाक लेने के बाद धनश्री को इसलिए ट्रोल किया गया क्योंकि उन्होंने इतने कम समय की शादी में ज्यादा एलिमनी ली। हालांकि, अब उन्हें सपोर्ट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela मंदिर होने की बात से पलटीं, क्या टीम अब कर रही कवर-अप?