Netflix Trending Rom-Com Movie: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसी फिल्में बनी हैं जो सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुईं लेकिन ओटीटी पर आते ही ये फिल्में ट्रेंड करने लगीं. आज हम एक ऐसी ही रोम-कॉम फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसी साल रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं अब हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया है और ये पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. हम बात कर रहे हैं वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म की. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सनी संस्कारी का किरदार निभाने वाले वरुण धवन से शुरू होती है. सनी अपनी गर्लफ्रेंड अनन्या को प्रपोज करते हैं और अनन्या सनी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती हैं. प्रपोजल रिजेक्ट करने के साथ ही अनन्या सनी को बताती है कि वो विक्रम नाम के एक अमीर लड़के से शादी करने जा रही है. अनन्या की इस खबर के बाद से सनी का दिल टूट जाता है. वहीं इसके बाद कहानी में तुलसी कुमारी की एंट्री होती है जो विक्रम की एक्स गर्लफ्रेंड होती है और विक्रम भी तुलसी का दिल तोड़ता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 1 घंटे 52 मिनट की हॉरर फिल्म, जिसमें एक के बाद एक बच्चे हो रहे गायब; Netflix पर ट्रेंड कर रही मूवी
---विज्ञापन---
कहानी में ट्विस्ट
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सनी और तुलसी आपस में मिलकर फैसला करते हैं कि वो अनन्या और विक्रम की शादी तुड़वा देंगे और अपना-अपना प्यार वापस पाएंगे. इसके बाद सनी और तुलसी आपस में प्यार करने का नाटक करते हैं और अनन्या-विक्रम की शादी में पहुंच जाते हैं. इस दौरान कहानी में कई बड़े-बड़े ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. शादी में एक्स कपल की लव स्टोरी देखने को मिलती है. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी.
यह भी पढ़ें: Homebound से Bison तक, नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 लेटेस्ट ट्रेंडिंग फिल्में; संडे बन जाएगा फन डे!
फिल्म में कौन-कौन?
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ भी लीड रोल में नजर आए हैं. इनके साथ ही मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली, अक्षय ओबेरॉय, अभिनव शर्मा और मानिनी चड्ढा ने भी मूवी में अहम किरदार निभाया है. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप वीकेंड या अपने फ्री टाइम में बिंज वॉच कर सकते हैं.