TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

1 घंटे 52 मिनट की हॉरर फिल्म, जिसमें एक के बाद एक बच्चे हो रहे गायब; Netflix पर ट्रेंड कर रही मूवी

Netflix Trending Horror Movie: नेटफ्लिक्स की एक फिल्म ऐसी है जो टॉप ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म की कहानी काफी हॉरर है और इसमें हर मोड़ पर एक से बढ़कर एक ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हॉरर फिल्म

Netflix Trending Horror Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैं. वहीं ओटीटी पर आते ही ये फिल्में ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो रही हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो एक हॉरर फिल्म है और इसमें एक के बाद एक बच्चे गायब हो रहे हैं. नेटफ्लिक्स की इस हॉरर फिल्म को ऑडियंस से काफी प्यार भी मिल रहा है. नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड करने वाली इस हॉरर फिल्म का नाम 'बारामूला' है. मानव कौल ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है. चलिए आपको फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कश्मीर के बारामूला से शुरू होती है. यहां एक पूर्व विधायक का बेटा शोएब जादू शो से अचानक गायब हो जाता है. इस केस की जांच के लिए डीएसपी रिदवान सैय्यद अपने पूरे परिवार के साथ बारामूला आते हैं. उनका परिवार एक पुराने विला में रहने लगते हैं. वहीं विला में अजीब घटनाएं होने लगती है. रिदवान के बेटे अयान एक बच्चे की आत्मा को देखता है और रिदवान की बेटी नूरी को विला में कुत्ते के होने का एहसास होता है. विला में हो रही इन अजीबो गरीब घटनाओं के बीच शहर के कई बच्चे पूर्व विधायक के बेटे शोएब की तरह ही गायब होने लगते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Homebound से Bison तक, नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 लेटेस्ट ट्रेंडिंग फिल्में; संडे बन जाएगा फन डे!

---विज्ञापन---

कहानी में बड़ा ट्विस्ट

शहर में एक के बाद एक गायब हो रहे बच्चों से सनसनी फैल जाती है. रिदवान सैय्यद की टीम की जांच में पता चलता है कि आतंकवादी बच्चों का ब्रेनवॉश कर उन्हें सीमा पार भेज रहे थे. वहीं कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब जांच में एक अनोखी घटना के बारे में भी पता चलता है. फिल्म का क्लाइमेक्स ही फिल्म की जान है. वहीं क्लाइमेक्स को जानने के लिए आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Netflix की 2 घंटे 10 मिनट की थ्रिलर मूवी, जिसमें फिल्म स्टार और रियल लाइफ विलेन के बीच दिखी जंग

फिल्म में कौन-कौन?

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें मानव कौल के साथ-साथ भाषा सुम्बली, अरिस्ता मेहता, रोहान सिंह, विकास शुक्ला, प्रियांक ततारिया और संजय सूरी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. आदित्य सुहास जम्भाले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी को आदित्य धर ने लिखा है. वहीं फिल्म में आपको हर मोड़ पर नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे जो आपको जरा भी बोर नहीं होने देंगे. फैमिली के साथ बिंज वॉच करने के लिए ये फिल्म परफेक्ट चॉइस है.


Topics:

---विज्ञापन---