साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में नानी के साथ प्रियंका मोहन, एसजे सूर्या, मुरली शर्मा और साई कुमार ने भी अहम किरदारों में हैं। इसे विवेक अथरेया ने निर्देशित किया है। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी हैं। इस वक्त भारत में ये फिल्म तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
उलझ (Ulajh)
जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को सुधांशु सारिया ने डायरेक्ट किया है, ये एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी एक यंग IFS ऑफिसर की है, जो एक देशभक्त परिवार से आती है और एक करियर-डिफाइनिंग पोस्ट पर काम करते हुए एक खतरनाक पर्सनल साजिश में उलझ जाती है। इस फिल्म को IMDb पर 6.7 की रेटिंग मिली है। ये फिल्म नंबर 4 पर ट्रेंड हो रही है।