Netflix पर इन फिल्मों ने बनाई टॉप 10 में जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट
Netflix Top 10 Movies.
Netflix Top 10 Movies: नेटफ्लिक्स पर हर दिन बॉलीवुड से हॉलीवुड तक हर जोनर की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना दबदबा कायम कर लेती हैं। इस बीच नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं बात करें आज रिलीज होने वाली फिल्मों की तो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरूबा' और साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' रिलीज हो चुकी है। इस बीच आइए नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट पर...
सावी और महाराजा टॉप पर
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में जिस फिल्म ने अपनी जगह बनाई है वो अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सावी' है। यह फिल्म पहले छठे नंबर पर थी लेकिन आज इसने अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' है। इस फिल्म को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है। अगर आपने इन दोनों फिल्मों को नहीं देखा है तो जरूर देखें।
जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस बार चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। वहीं तीसरे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म 'टेरट' ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ये हॉरर फिल्म है, जो 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने मालदीव से शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, अर्जुन से ब्रेकअप के बीच बताए खुद के नियम
तापसी पन्नू की हसीन दिलरूबा
इस हफ्ते पांचवें नंबर पर 'द सुपर मारियो ब्रॉस' ने अपनी जगह बनाई है, जबकि तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' एक बार फिर टॉप 10 की ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है। इसे 6 नंबर का पायदान मिला है। दरअसल, इस फिल्म का सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरूबा' आज 9 अगस्त को ही रिलीज हुआ है।
जुनैद खान की महाराज खिसकी
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'महाराज' सातवें पायदान पर कायम है, जबकि आठवें नंबर पर हॉलीवुड फिल्म 'सुसाइड स्क्वाड' ने अपनी जगह बनाई है। वैसे तो यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी लेकिन अचानक से ये टॉप 10 में शामिल हो गई है।
श्रीकांत का कम हुआ इंटरेस्ट
उधर, राजकुमार राव और ज्योतिका की फिल्म 'श्रीकांत' टॉप 5 से खिसकते हुए नीचे आ गई है। इस फिल्म ने टॉप 10 की लिस्ट में नौवें नंबर पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं आखिर में दसवें नंबर पर Aadujeevitham: The Goat Life को स्थान दिया गया है। इस फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य किरदार में नजर आए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.