TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

7 एपिसोड्स वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, जो 2025 की रही Most Watch; ‘जेल’ ले जाएगी कहानी!

Netflix Crime Thriller Web Series: नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज ऐसी है जिसमें आपको कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. साल 2025 में आई ये सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में शामिल है. इस सीरीज को आप वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ बिंज वॉच कर सकते हैं.

नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज!

Netflix Crime Thriller Web Series: ओटीटी पर हर साल कई वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ सीरीज की कहानी लोगों के दिलों-दिमाग पर छप जाती हैं तो कुछ को ऑडियंस भाव तक नहीं देती. आज हम एक ऐसी सीरीज की बात करने जा रहे हैं जो साल 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट में शामिल है. नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज की कहानी आपको 'जेल' में लेकर चली जाती है. वहीं कहानी के ट्विस्ट एंड टर्न्स देख आपका ध्यान एक पल को भी स्क्रीन से नहीं हटेगा. हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम 'ब्लैक वारंट' है.

सीरीज की कहानी

वेब सीरीज की कहानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में पूर्व जेलर रह चुके सुनील गुप्ता पर आधारित है. जिन्होंने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी तिहाड़ जेल के जेलर बनकर गुजारी है. सीरीज में उनकी लाइफ की स्ट्रगल को दिखाया गया है. फिल्म में बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज की लाइफ के बारे में भी दिखाया है, जो जेल में उनकी मदद भी करता है. सीरीज में कैदियों की लाइफ को भी दिखाया गया है जिसमें कैदियों की मुश्किल लाइफ देखने को मिलती है, कि कैसे वो खराब खाना खाने के लिए मजबूर होते हैं और सोने के लिए भी जगह बनाना उनके लिए मुश्किलों से भरा होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की वो एक्ट्रेस, जिसे डेब्यू फिल्म में ही डायरेक्टर ने जड़ा था चांटा; इंटरव्यू में खुद किया था रिवील

---विज्ञापन---

किस पर है आधारित?

‘ब्लैक वारंट’ जेल की इस अंधेरी दुनिया को बहुत गहराई से दिखाती है. इसमें जेल के अंदर होने वाले भ्रष्टाचार, जेलर और कैदियों के रिश्ते, उनकी जिंदगी की मुश्किलें और 80 के दशक में फांसी पाए चर्चित कैदियों की कहानियां दिखाई गई हैं. इसे देखते हुए ऑडियंस कहानी में पूरी तरह डूब जाती हैं और इसमें आपको जेल में हो रहे अवैध कामों से लेकर कैदियों की मुश्किल भरी जिंदगी के बारे में सारी बातें जानने को मिलेंगी. इसकी कहानी पत्रकार सुनेत्र चौधरी की 'ब्लैक वारंट' नाम की किताब से ली गई है. वहीं जेलर सुनील गुप्ता को जेल में किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ये तो आपको सीरीज देखकर ही पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘तू मेरी मैं तेरा…’ के लिए कार्तिक आर्यन को कितनी मिली फीस? फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी एक्टर हुए मालामाल!

सीरीज में कौन-कौन?

सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें जहान कपूर, राहुल भट, परमवीर सिंह चीमा और अनुराग ठाकुर लीड रोल में नजर आए हैं. विक्रमादित्य मोटवाने के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को पिछले साल ऑडियंस ने काफी पसंद किया था, वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. जेलर सुनील गुप्ता का किरदार जहान कपूर ने बखूबी निभाया है. बता दें जहान कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर के पोते हैं और कुणाल कपूर के बेटे हैं. इसी सीरीज से जहान ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.


Topics:

---विज्ञापन---