Netflix Leaving Soon Hollywood Movies: आजकल फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं। वहीं वेब सीरीज को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज है। नेटफ्लिक्स की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर कई पॉपुलर फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें लोग देखना चाहते हैं। शायद कुछ लोगों ने देख भी ली हों। इस महीने अगस्त में नेटफ्लिक्स इन फिल्मों और वेब सीरीज को हटाने जा रहा है। जाहिर है कि इस प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ नए कंटेंट रिलीज होते हैं तो कुछ हटा दिए जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे जो बहुत जल्द हटने वाली हैं। अगर आपने इन्हें अब तक नहीं देखा है तो समय निकालकर फटाफट देख लें वरना ढूंढने से भी नहीं दिखेंगी। देखें लिस्ट में कौन-कौन से नाम हैं...
Footloose
अगर आपको म्यूजिकल ड्रामा टाइप फिल्में देखना पसंद है तो आप साल 1984 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फुटलूज' देख सकते हैं। यह फिल्म काफी हिट हुई थी और देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। हालांकि 14 अगस्त को इसे हटा दिया जाएगा।
हॉलीवुड फिल्म 'ममी' का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह काफी पॉपुलर फिल्म है जो साल 2017 में नेटफ्लिक्स पर ऐड हुई थी। हालांकि 15 अगस्त को इसे हटाया जा रहा है। इससे पहले इस फिल्म को देख डालें।
Jurassic World
हॉलीवुड की एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' काफी पॉपुलर फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म को साल 2015 में रिलीज किया गया था। अब 'जुरासिक वर्ल्ड' नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। इस फिल्म को आप 15 अगस्त के बाद से नहीं देख पाएंगे।
Pride & Prejudice
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'प्राइड एंड प्रेजुडिस' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे IMDb पर 7.8 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है लेकिन बहुत जल्द ही हटने वाली है। 'प्राइड एंड प्रेजुडिस' को 14 अगस्त को इस प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।
Big George Foreman
साल 2023 में रिलीज हुई स्पोर्ट-ड्रामा फिल्म 'जॉर्ज फोरमैन' को पिछले साल ही नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर एड किया गया था। अब इसे हटाया जा रहा है। अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आज ही देख डालें। इस फिल्म को 26 अगस्त को हटा दिया जाएगा।