TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बेटे की फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड तो Neetu Kapoor को आई पति की याद, Animal की सक्सेस पर शेयर किया पोस्ट

Neetu Kapoor On Animal: बीते दिन यानी 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

Neetu Kapoor On Animal
Neetu Kapoor On Animal: बीते दिन यानी 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है और 'एनिमल' का क्रेज लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है। दर्शकों को रणबीर की ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। वहीं, अब अभिनेता रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी इस पर रिएक्ट किया है। हालांकि उन्होंने इस पर बेहद इमोशनल रिएक्शन दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- Emmy Awards जीतने के लिए वीर दास को बधाई देना Priyanka Chopra को पड़ा भारी, इस वजह से जमकर ट्रोल हो रही देसी गर्ल [caption id="attachment_469248" align="alignnone" ] Neetu Kapoor[/caption]

Neetu Kapoor को आई पति की याद

दरअसल, नीतू कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे रणबीर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि काश ऋषिजी यहां होते। फोटो में देखा जा सकता है कि रणबीर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं जिन्हें उन्होंने आधे जूड़े में बांध रखा है। बता दें कि साल 2020 में 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर का निधन हो गया था। बेटे की फिल्म की सक्सेस पर नीतू कपूर बेहद इमोशनल नजर आई। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

मजबूत साथी के रूप में पति के साथ रहीं नीतू

वहीं, अगर ऋषि कपूर की बात करें तो वो भी कमाल के अभिनेता थे। अपने किरदार से उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी थी। बता दें कि ऋषि ल्यूकेमिया से पीड़ित थे और वह अपने इलाज के लिए काफी समय तक न्यूयॉर्क में थे। हर सुख-दुःख में नीतू एक मजबूत साथी के रूप में उनके साथ रही। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी और आज वो हमारे बीच नहीं है।

बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का जलवा

बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं, अपनी रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म ने 61 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म की शानदार ओपनिंग को देखकर उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर ये फिल्म बहुत आसानी से 100 करोड़ के आंकडे़ को पार कर लेगी।


Topics:

---विज्ञापन---