TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

फेमस कोरियोग्राफर पर 25 लाख हड़पने का आरोप, Salman Khan संग काम कर चुके हैं Dinesh

Choreographer Dinesh Accused Embezzling Money: साउथ और बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुके मशहूर कोरियोग्राफर दिनेश पर लाखों रुपये का गबन करने का आरोप लगा है। यूनियन के डांसर ने उनके खिलाफ शिकायत की है।

कोरियोग्राफर दिनेश मास्टर पर पैसे गबन करने का आरोप लगा है। Photo Credit- IMDb
Choreographer Dinesh Accused Embezzling Money: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम कर चुके फेमस कोरियोग्राफर दिनेश मास्टर अचानक से चर्चा में आ गए हैं। उन पर 25 लाख रुपये गबन यानी हड़पने का आरोप लगा है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश से जुड़ा यह विवाद तब सामने आया जब उन्होंने फिल्म निर्माताओं से डांसरों की पारिश्रमिक फीस ली थी। उन्हें फिल्म 'लियो' के गाने 'नान रेडी धन' के लिए डांसरों को उनकी फीस देनी थी। आरोप है कि दिनेश ने अभी तक उन डांसरों को उनका पारिश्रमिक नहीं दिया है। अब डांसरों ने कोरियोग्राफर के खिलाफ द सिने डांसर्स एंड डांस डायरेक्टर्स एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंसक व्यवहार करने का आरोप

नेशनल अवॉर्ड विनर कोरियोग्राफर दिनेश साउथ का फेमस चेहरा हैं। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, थलपति विजय और सूर्या समेत कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। थलापति की फिल्म 'लियो' का गाना 'नान रेडी धन' उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया था। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, डांसर यूनियन के सदस्यों ने दिनेश पर हिंसक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोरियोग्राफर ने यूनियन के सदस्यों के साथ आक्रामक व्यवहार किया है। यह भी पढ़ें: Vibhu Raghave का कब-कहां होगा अंतिम संस्कार? Saumya Tandon ने लिखा इमोशनल नोट

बचाव में क्या बोले दिनेश?

उधर, कोरियोग्राफर दिनेश मास्टर ने अपने बचाव में कहा है कि वह इस मामले में निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। वह यूनियन केस अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। दिनेश ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसके तहत वह इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान जारी करेंगे।

पिछले साल उठा था मामला

बता दें कि डांसर्स यूनियन की एक सदस्य पिछले साल अक्टूबर में 'लियो' को प्रोड्यूस करने वाली 7 स्क्रीन स्टूडियो के ऑफिस में पहुंची थी जहां उसने कहा था कि उन्हें काफी वक्त से बकाया नहीं दिया जा रहा है। वहीं 7 स्क्रीन स्टूडियो के प्रवक्ता ने कहा था कि यूनियन की ओर से भुगतान करने का फैसला किया जा चुका है। बकाया राशि फिक्स करके भेजी जा चुकी है। फिलहाल इस मामले में यूनियन के सदस्य जांच की मांग कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---