Nana Patekar Slap Video: नाना पाटेकर अपने शानदार अभिनय और एंग्री छवि के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि पिछले काफी समय से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन खबर है कि इन दिनों वह किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिन अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसी को थप्पड़ मारते नजर (Nana Patekar Slap Video) आ रहे हैं। इस घटना के बाद नाना पाटेकर अपने गुस्सैल रवैये के लिए लोगों के निशाने पर हैं। अब इस मामले में फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा और खुद नाना पाटेकर ने बयान देकर ट्विस्ट ला दिया है।
क्या सच में नाना पाटेकर ने मारा थप्पड़?
नाना पाटेकर इन दिनों अपनी फिल्म बनारस की शूटिंग में बिजी हैं। वीडियो को लेकर अनिल शर्मा का कहना है कि नाना ने असल में अपने साथ सेल्फी ले रहे एक फैन को थप्पड़ नहीं मारा है, बल्कि यह उनकी आने वाली फिल्म का एक सीन है। लेकिन वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि वह अपने फैन को थप्पड़ मार रहे हैं। इसके बाद नाना पाटेकर की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है। इसके बाद सोशल मीडिया में नाना पाटेकर की तीखी आलोचना के बाद अनिल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कथित थप्पड़ असल में फिल्म का शॉट है। हालांकि इस मामले में अब नाना पाटेकर ने खुद सामने आकर भी सफाई दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1724968163564285997
भीड़ ने लीक किया शॉट
अनिल शर्मा ने कहा कि मुझे अभी इस बारे में पता चला है, मैं वही वीडियो देख रहा था। असल में नाना ने किसी को नहीं मारा है, बल्कि वो मेरी फिल्म का एक शॉट है। अनिल शर्मा ने बताया कि हम बनारस में बीच सड़क पर यह सीन शूट कर रहे थे, और सीन के मुताबिक ही नाना ने उसे मारा। डायरेक्टर के अनुसार, शूटिंग के समय वहां जमा भीड़ ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और फिर फिल्म का शॉट लीक कर दिया। अब सोशल मीडिया पर नाना को नेगेटिव रूप में पेश किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है।
वीडियो की सच्चाई को समझें
अनिल शर्मा का लोगों से कहना है कि वह इस वीडियो की सच्चाई को समझें, क्योंकि यह फिल्म का शॉट है। हालांकि अब लोगों को इस सीन का फिल्म में इंतजार रहेगा। बता दें कि अनिल शर्मा इन दिनों नाना और अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे हैं।