Nana Patekar With N Chandra: दोस्ती की मिसाल देने के लिए लोगों की जुबान पर सबसे पहले शोले फिल्म के जय-वीरू का नाम आता है. मगर क्या आप जानते हैं, असल जिंदगी में भी इसी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर ऐसा दोस्त भी मौजूद है, जिसने अपने दोस्त की मदद के लिए खुद का घर भी गिरवी रख दिया था. आइए जानते हैं कौन है ऐसा दिलदार एक्टर.
एक्टर ने गिरवी रखा घर
बॉलीवुड में कई कलाकार अपनी मेहनत और संघर्ष से आगे बढ़ते हैं. मगर नाना पाटेकर जैसा एक्टर सिर्फ अपने टैलेंट और नेकीपन से आगे बढ़ा. जब नाना पाटेकर ज्यादा बड़े स्टार नहीं थे, निर्देशक एन. चंद्रा ने फिल्म 'अंकुश' बनानी शुरू की. यह फिल्म सिर्फ 12 लाख रुपये के छोटे बजट में बन रही थी. एन. चंद्रा ने नाना पाटेकर को मुख्य भूमिका के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये में साइन किया. इसमें से 3 हजार रुपये पहले दिए गए और बाकी 7 हजार रुपये बाद में देने थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Mardaani 3 Trailer: 93 बच्चियां, 3 महीने… चाइल्ड ट्रैफिकिंग से बड़ा केस, फिर ‘मर्दानी 3’ बनीं रानी मुखर्जी
---विज्ञापन---
पैसों की कमी हुई
तभी अचानक से फिल्म में पैसों की कमी हो गई और शूटिंग रुक गई. फिल्म को पूरा करने के लिए करीबन 2 लाख रुपए की जरूरत थी. लेकिन निर्देशक एन चंद्रा ने हार नहीं मानी. वे लगातार पैसे जुटाने के लिए लगे रहे, तभी नाना पाटेकर आगे आए और उनकी मदद की.
दोस्ती का बड़ा फैसला
नाना पाटेकर को फिल्म बहुत पसंद थी. वे नहीं चाहते थे कि फिल्म अधर में लटक जाए. उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया. इस फैसले में उन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया और 2 लाख रुपये फिल्म के लिए दे दिए. उस समय उनके लिए यह बहुत बड़ा जोखिम था. वे सोचते थे कि फिल्म पूरी होने पर मिलने वाले 7 हजार रुपये से एक स्कूटर खरीद लेंगे.
यह भी पढ़ें: 18-20 लड़कियों के साथ एक ही बाथरूम शेयर करती थी अंबानी परिवार की लाडली, कॉलेज के दिनों का शेयर किया किस्सा
फिल्म रच दिया इतिहास
तभी 'अंकुश' रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 लाख रुपये कमाए. यह छोटे बजट की फिल्म के लिए बहुत बड़ी कामयाबी थी. वहीं निर्देशक एन. चंद्रा ने नाना का एहसान नहीं भुलाया और आगे चलकर उनके सभी पैसे लौटा दिए.
नाना को मिला बड़ा रिटर्न गिफ्ट
नाना पाटेकर ने एन चंद्रा की मदद किसी लालच में आकर नहीं बल्कि दोस्ती के खातिर किया था. इसीलिए फिल्म हिट होने के बाद उनके 2 लाख रुपए देकर घर तो छुटवाया ही साथ ही एक बड़ा तोहफा भी दिया. उन्होंने इस फिल्म की उपलब्धता के लिए नाना को चमचमाता हुआ स्कूटर गिफ्ट किया.
यह भी पढ़ें: नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन ने दूसरी बार रचाई शादी! अब हिंदू रीति-रिवाज से लिए फेरे, VIDEO VIRAL