TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Coolie में अलग अंदाज में नजर आएंगे Aamir Khan, नागार्जुन ने फिल्म को लेकर किए खुलासे

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' लोगों को खूब पसंद आई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन भी किया है। इस बीच अब आमिर अपनी दूसरी आने वाली फिल्म 'कुली' को लेकर सुर्खियों में हैं।

नागार्जुन ने फिल्म को लेकर किए खुलासे। image credit- instagram
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा और खूब नोट छापे। इस बीच अब आमिर खान अपनी दूसरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर खान फिल्म 'कुली' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म को लोकेश कनगराज के डायरेक्‍शन में बनाया जा रहा है। फिल्म में नागार्जुन औरसुपरस्‍टार रजनीकांत जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस बीच अब नागार्जुन ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं कि नागार्जुन ने क्या कहा?

नागार्जुन ने फिल्म को लेकर की बात

नागार्जुन ने हाल ही में फिल्म को लेकर मिड-डे से बात की। इस दौरान इंटरव्यू में नागार्जुन ने फिल्म के बारे में बात की। एक्टर ने कहा कि इस फिल्म में उनके और आमिर खान के बीच कोई सीन नहीं है। हालांकि, आमिर खान ने फिल्म में बेहद शानदार काम किया है और कमाल की परफॉर्मेंस दी है। आमिक का नया अंदाज देख दर्शक हैरान हो जाएंगे।

क्या बोले नागार्जुन?

नागार्जुन ने बताया कि फिल्म 'कुली' में उन्होंने विलेन का रोल निभाया है। फिल्म में उनका नाम साइमन है। हालांकि, नागार्जुन फिल्म में रजनीकांत से भिड़ते नजर आएंगे। नागार्जुन ने कहा कि इस फिल्म में काम करना एक बेहद कमाल का एक्सपीरियंस है। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने पर्दे पर जितना भी काम किया है, ये उससे अलग है। फिल्म में दोनों जबरदस्त रोल में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म 'कुली' को 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्ममें आमिर खान 'दाहा' के रोल में हैं, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है। हालांकि, इस फिल्म की टक्कर अयान मुखर्जी के डायरेक्‍शन में बनी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से होगी।

'वॉर 2' से होगी फिल्म की टक्कर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की बात करें, तो ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट एक है। ऐसे में दोनों बॉक्स ऑफि पर एक साथ आएंगी, तो जाहिर है कि इनकी कमाई पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। हालांकि, अब फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसास परफॉर्म करती हैं? यह भी पढ़ें- Lataa Saberwal से अलग होने पर बोले Sanjeev Seth, टूटी शादी पर पर क्या कहा?


Topics:

---विज्ञापन---