ए आर रहमान और सायरा बानो ने इसी हफ्ते की शुरुआत में अपने 29 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस को झटका लगा। सायरा बानो के वकील ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि उन्हें काफी तकलीफ है। बहुत ज्यादा सोच-विचार करने के बाद वो इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ए आर रहमान और उन्हें अलग ही हो जाना चाहिए।
अवॉर्ड जीतने पर क्या बोले रहमान?
ए आर रहमान ने अपने इस मुश्किल दौर के बीच शुक्रवार को फैंस को एक खुशखबरी दी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रोफेशनल सफलता के बारे में बताया। आपको बता दें Hollywood Music in Media Awards का 15वां संस्करण बुधवार को आयोजित किया गया था। इस अवार्ड शो में फिल्म, टीवी, वीडियो गेम्स और दूसरे मीडिया के लिए संगीतकारों, गीतकारों और संगीत पर्यवेक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
'द गोट लाइफ' फिल्म के निर्देशक ब्लेसी ने रहमान की ओर से अवार्ड स्वीकार किया। हालांकि रहमान ने इस अवार्ड समारोह में एक वीडियो संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, 'ये अवार्ड पाकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। 'द गोट लाइफ' के लिए इस अवार्ड का मिलना एक सम्मान की बात है। मैं इस अवार्ड को अपनी टीम और सभी सपोर्टर्स को समर्पित करता हूं।'