TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर के ‘किडनैपर’ का एनकाउंटर, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली; तमंचा भी बरामद

Mushtaq Khan Kidnapper Encounter: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर मुश्ताक खान और सुनील पाल के किडनैपर का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।

Mushtaq Khan Kidnapper Encounter: मशहूर एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप करने वाले आरोपी का एनकाउंटर हो गया है। यूपी पुलिस ने बिजनौर में आरोपी को धर दबोचा। वहीं पुलिस फायरिंग में गोली लगने से आरोपी बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने ही अब अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल आरोपी से हथियार बरामद किए गए हैं।

जवाबी फायरिंग में हुआ घायल

खबरों की मानें तो अपहरण के आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पकड़े गए। दोनों आरोपियों के पास हथियार भी मौजूद थे। पुलिस को देखते ही दोनों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। इस दौरान एक गोली मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत के पैर में जा लगी। यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने लगाया रोजगार मेला, PM Modi ने 71,000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

मौके से फरार हुआ एक आरोपी

गोली लगते ही लवी मौके पर ढ़ेर हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में लवी को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में लवी का इलाज चल रहा है। जहां गोली लगने के कारण लवी पकड़ा गया तो वहीं मौके पर मौजूद उसका एक साथी फौरन फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला।

मुश्ताक खान को किया था किडनैप

बता दें कि लवी पर मशहूर एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप करने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि इस पूरे किडनैपिंग केस का मास्टरमाइंड लवी ही थी। पुलिस काफी समय से लवी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस के चंगुल से भाग निकलता था। इस बार पुलिस ने लवी को धर दबोचा है।

किडनैपिंग का किस्सा

20 नवंबर से मुंबई से दिल्ली आने के बाद लवी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुश्ताक खान को किडनैप कर लिया था। लवी ने मुश्ताक को अपने घर में कैद करके रखा। हालांकि मुश्ताक किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहे। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

25 हजार का इनाम घोषित

लवी पाल ने मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की भी किडनैपिंग की थी। ऐसे में लवी को पकड़ने के लिए मेरठ के SP ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। लवी ने बिजनौर कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने इस मामले पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी।

लवी के पास मिला तमंचा

खबरों की मानें तो एनकाउंटर के बाद जब पुलिस ने लवी की तलाशी ली, तो उसके पास तंमचा, कारतूस और 35,050 रुपए बरामद किए गए हैं। लवी और उसके गुर्गो पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। यह भी पढ़ें- ‘बिहार में होगा बड़ा खेला…’ RJD ने दिया बड़ा संकेत; क्या नीतीश छोड़ेंगे NDA का साथ?


Topics:

---विज्ञापन---