TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कैसी होगी Munawar Faruqui की The Society? कॉमेडियन ने वीडियो में दिखाई इनसाइड झलक

Munawar Faruqui The Society: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जल्द ही अपना नया शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम द सोसायटी है। कॉमेडियन ने शो का इनसाइड वीडियो शेयर किया है।

मुनव्वर फारूकी ने द सोसायटी की इनसाइड झलक दिखाई। Photo Credit- Instagram
Munawar Faruqui The Society: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। उनका नया रियलिटी शो 'द सोसायटी' जियाे हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो का प्रीमियर 21 जुलाई से होगा जिसे लेकर कई सारे अपडेट्स आने शुरू हो चुके हैं। माना जा रहा है कि 'द सोसायटी' काफी हद तक बिग बॉस की तरह होगा। इस शो में नए चेहरे नजर आएंगे जिन्हें 200 से ज्यादा घंटे तक घर में रहना होगा और टास्क में हिस्सा लेना होगा। इस बीच मुनव्वर फारूकी ने 'द सोसायटी' का इनसाइड टूर वीडियो शेयर किया है।

मुनव्वर फारूकी ने कराया घर का इनसाइड टूर

मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपकमिंग शो 'द सोसायटी' की इनसाइड झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे पहले वह उस जगह को दिखाते हैं, जहां टीम रेग्स रहेगी। इसके बारे में बताते हुए कॉमेडियन कहते हैं, 'भीड़ में पहचान, पहचान में भूख, यहां रहेंगे द रैग्स।' वीडियो में टीम रेगुलर के बारे में बताते हुए मुनव्वर फारूकी कहते हैं, 'यहां हर दिन एक जंग है। कभी रोटी की तो कभी साबित करने की। यहां पर आराम कम है लेकिन इरादे बहुत ज्यादा हैं। बीच में फंसे हैं और हर तरफ से दबे, रेगुलर यहां रहेंगे।' आखिरी में कॉमेडियन टीम रॉयल्स की जगह दिखाते हुए कहते हैं, 'एक कॉन्सटेंट दबाव है, ऊपर जाने का भी, और नीचे गिरने का भी। यहां पर लड़ाई सर्वाइवल की नहीं, सेल्फ बिलीव की है। यहां लिमिटेड लोग हैं और सुविधाएं अनलिमिटेड। यहां रहेंगे द रॉयल्स।' यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के नए शो The Society की थीम क्या? Bigg Boss से कितना होगा अलग?

तीन टीमों में बटेंगे कंटेस्टेंट्स

आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी के शो 'द सोसायटी' में 25 नए चेहरे कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा लेंगे। इन कंटेस्टेंट्स को तीन टीम में बांटा जाएगा। ये तीन टीमें द रॉयल्स, रेगुलर और रेग्स हाेंगी। शो का प्रोमो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें बताया गया था कि ये शो सोसायटी पर बेस्ड होगा जिसमें उनका सच दिखाया जाएगा बिना किसी फिल्टर के साथ।


Topics:

---विज्ञापन---