Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Munawar Faruqui की First Copy हुई हिट, Bigg Boss के ये 7 विनर भी वेब सीरीज में आए नजर

Bigg Boss Winners Web Series: मुनव्वर फारूकी की 'फर्स्ट कॉपी' की तरह 'बिग बॉस' के 7 और विनर्स की वेब सीरीज आ चुकी हैं। 'बिग बॉस' के कई विजेता ओटीटी पर भी अपना दम दिखा चुके हैं। इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है? चलिए जानते हैं।

मुनव्वर फारूकी की तरह 'बिग बॉस' के इन विनर्स की वेब सीरीज भी आ चुकी हैं। (Photo Credit- Instagram)
Bigg Boss Winners Web Series: 'बिग बॉस सीजन 17' के विनर मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' हाल ही में Amazon MX Player पर रिलीज हुई है। हर कोई इस सीरीज की और मुनव्वर फारूकी की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। स्टैंड अप कॉमेडी के बाद अब वो एक्टिंग से भी सबका दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं। ये पहली बार नहीं है, जब कोई 'बिग बॉस' विनर किसी वेब सीरीज में नजर आया हो। मुनव्वर फारूकी से पहले 'बिग बॉस' के ये 7 विनर भी ओटीटी पर धाक जमा चुके हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला

'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी हर जगह से वाहवाही बटोरी थी। उनकी साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' आज तक लोगों की फेवरेट है। उन्होंने इस सीरीज में एक आइकोनिक रोमांटिक लड़के का किरदार निभाया था। अब इस सीरीज का अगला सीजन भी रिलीज होने वाला है।

गौहर खान

गौहर खान कई साल से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने कुछ टीवी शोज भी किए हैं। 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर को आपने कई वेब सीरीज में भी देखा होगा। उन्हें सबसे ज्यादा फेम 'तांडव' से मिला था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। इस सीरीज में वो सैफ अली खान के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वो 'साल्ट सिटी', 'लवली लोला' और 'शिक्षा मंडल' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

श्वेता तिवारी

'बिग बॉस 4' की विनर श्वेता तिवारी भी 'हम तुम एंड देम', 'वूमनिया' और 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' जैसे वेब शोज का हिस्सा रही हैं। उन्हें 'कसौटी' से दुनियाभर में पहचान मिली थी और अब वो तीनों प्लेटफॉर्म्स पर आग लगा रही हैं।

जूही परमार

'बिग बॉस 5' की विनर जूही परमार जिन्हें लोग आज भी 'कुमकुम' के नाम से पहचानते हैं, वो भी सलमान खान का शो जीतने के बाद ओटीटी पर पांव जमा चुकी हैं। 'ये मेरी फैमिली' नाम की उनकी एक वेब सीरीज आई थी, जिसमें उन्होंने एक मां और स्कूल टीचर का किरदार निभाया था। इस सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।

गौतम गुलाटी

'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अब गौतम टीवी शोज में भले ही नजर नहीं आते, लेकिन वो 'ए विकेड प्लान' और 'ऑपरेशन कोबरा' जैसे वेब शोज के लिए आज भी पॉपुलर हैं।

प्रिंस नरूला

'बिग बॉस' जैसे कई रियलिटी शोज जीतने के बाद प्रिंस नरूला ने एक वेब सीरीज में भी काम किया है। इस सीरीज का नाम 'बॉम्बर्स' है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। वहीं, हाल ही में प्रिंस नरूला को 'रोडीज' में गैंग लीडर बने हुए देखा गया था। यह भी पढ़ें: क्या घटना नहीं साजिश थी Anupamaa के सेट पर लगी आग? FWICE के प्रेसिडेंट बोले- ‘कोर्ट तक जाएगा मामला’

शिल्पा शिंदे

'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे भी 2 वेब सीरीज दे चुकी हैं। 'पौराशपुर' और 'कडियान' में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। शिल्पा इसके बाद से किसी भी शो या सीरीज में नजर नहीं आई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---