Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई पुलिस की तरफ से पहले ही कॉमेडियन को दो समन जारी किए जा चुके हैं। अब पुलिस ने कुणाल के खिलाफ तीसरा समन जारी किया है। इसी के साथ उन्हें 5 अप्रैल को पेशी के लिए बुलाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किए जाने के बाद से वह शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। हालांकि कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दे दी है।