TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों से घिरते जा रहे कॉमेडियन

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई की खार पुलिस ने तीसरी बार समन जारी किया है। हालांकि समन मिलने के बाद इस पर कॉमेडियन की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Kunal Kamra File Photo
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई पुलिस की तरफ से पहले ही कॉमेडियन को दो समन जारी किए जा चुके हैं। अब पुलिस ने कुणाल के खिलाफ तीसरा समन जारी किया है। इसी के साथ उन्हें 5 अप्रैल को पेशी के लिए बुलाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किए जाने के बाद से वह शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। हालांकि कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दे दी है।

कुणाल की समन पर नहीं आई प्रतिक्रिया

बता दें कि कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई की खार पुलिस ने दो समन जारी किए थे। उम्मीद थी कि वह जांच में सहयोग करने के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में पेश होंगे। हालांकि कॉमेडियन ने पेशी दर्ज नहीं करवाई जिसके बाद पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ तीसरा समन जारी किया गया है। हालांकि समन मिलने के बाद इस पर कॉमेडियन की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें: नागिन 7' पर एकता कपूर ने दिया बड़ा अपडेट, ईद पर फैंस को मिला खास सरप्राइज

दर्शकों को भी मिला नोटिस

सूत्रों के मुताबिक, कुणाल कामरा के खिलाफ समन जारी होने के अलावा पुलिस की तरफ से कुछ दर्शकों को भी नोटिस जारी किया गया है। ये वही दर्शक हैं, जो 2 फरवरी को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में कुणाल कामरा के स्टैंड-अप शो में शामिल हुए थे। अपने स्टैंड-अप शो 'नया भारत' में ही काॅमेडिन ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस मामले में उनके खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज हुईं। पहले दो बार भी समन जारी किया गया। पुलिस का कहना है कि वह मामले की तह तक जाते हुए सच्चाई सामने लाने के लिए प्रयासरत हैं।

शिवसेना महासचिव से मिली थी धमकी

रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद शिवसेना युवा विंग के महासचिव राहुल कनाल से धमकी मिली थी। राहुल ने कॉमेडियन को धमकी देते हुए कहा था कि जब कुणाल कामरा मुंबई आएंगे तो उनका 'शिवसेना स्टाइल' में वेलकम किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---