Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में फंसे हुए हैं. अब इस मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा का बयान दर्ज किया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने राज का स्टेटमेंट लिया है. इतना ही नहीं बल्कि अगले हफ्ते राज से पूछताछ भी हो सकती है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने राज को समन भेजा था और आज 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था.
10 सितंबर को पहली बार होना था पेश
राज का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी गवाहों के बयानों की जांच और सत्यापन होना बाकी है. गवाहों के बयानों की गहन जांच के बाद ही पूछताछ का अगला दौर शुरू होगा. गौरतलब है कि 15 सितंबर से पहले राज को 10 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने पेशी के लिए और वक्त की मांग की थी.
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
EOW के सूत्रों की मानें तो अभी गवाहों के बयानों को मजबूती से खंगाला जाएगा. वहीं, अगर इस पूरे मामले की बात करें तो बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने राज के खिलाफ ये शिकायत की है. दीपक कोठारी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है. दीपक कोठारी का आरोप है कि 2015 से लेकर 2023 तक उन्होंने शिल्पा और राज के द्वारा प्रवर्तित बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कारोबार विस्तार के लिए 60.48 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए थे.
---विज्ञापन---
फिल्म ‘मेहर’ में नजर आए राज
इसी मामले में राज की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और आज उनका बयान दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि राज कुंद्र इसके पहले भी विवादों में रह चुके हैं. राज के करियर की बात करें तो हाल ही में फिल्म ‘मेहर’ में वो नजर आए हैं. इस फिल्म में राज के संग एक्ट्रेस गीता बसरा भी हैं.
यह भी पढे़ं- Bigg Boss 19: पहले हफ्ते गौरव, दूसरे में अभिषेक… रैंकिंग पोल में तीसरे वीक का टॉप कंटेस्टेंट कौन?