स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा बीते कुछ दिनों से विवाद में घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक कुणाल को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच अब आज 31 मार्च को मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के घर पहुंची है। आज मुंबई पुलिस, शिवाजी पार्क स्थित कटारिया पार्क में कुणाल कामरा को तीसरा सनम देगी। कुणाल को मुंबई पुलिस ने दूसरा समन भेजा था, लेकिन कामरा आज भी अपना बयान देने के लिए पुलिस के पास नहीं पहुंचे।
ANI ने शेयर किया वीडियो
ANI पर इसका एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले कुणाल के घर के सामने नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि मुंबई पुलिस कुणाल के घर पहुंची है। वहीं, अब इस वीडियो पर लोगों ने भी जमकर अपना-अपना रिएक्शन शेयर किया और लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
7 अप्रैल तक अंतरिम राहत
गौरतलब है कि कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर दिए विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट से कामरा को गिरफ्तारी पर 7 अप्रैल तक अंतरिम राहत भी मिली हुई है। वहीं, अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस के तीसरे समन को भी कुणाल ऐसे ही इग्नोर करेंगे या फिर अपना बयान देने के लिए पुलिस के सामने पेश होंगे।
प्रशांत किशोर ने किया सपोर्ट
गौरतलब है कि इस विवाद पर कई लोगों ने कुणाल का सपोर्ट भी किया है। हाल ही में जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कामरा के पक्ष में आए हैं। उन्होंने भी कुणाल का सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने कुणाल को अपना दोस्त भी बताया है।
यह भी पढ़ें- सिकंदर की रिलीज के बाद एक साथ दिखे सलमान-रश्मिका, एयरपोर्ट से वीडियो वायरल